Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Aug-2024

जबलपुर के पनागर विधायक सुशील तिवारी ‘इंदू’ पर एक पटवारी की पिटाई करने का मामला सामने आया है. विधायक ने एक जमीन की मनमाफिक रिपोर्ट नहीं बनाने पर पटवारी को अपने गुर्गों से पिटवाया और उसे खूब गालियां दीं व दूर दराज ट्रांसफर कराने की धमकी देते हुए जान से मारने तक की धमकी भी दी है। बाइट प्रवीण सिंह पटवारी शिकायतकर्ता बाइट दीपक सक्सेना कलेक्टर जबलपुर मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के शुक्रवारी बजरिया हनुमान ताल स्थित श्री तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय जी में श्रीगुरु महाराज तारण तरण दिगंबर जैनाचार्य द्वारा रचित 14 ग्रंथों का पाठ प्रारंभ है. जो आगामी पर्युषण महापर्व तक नियमित रूप से चलेगा जिसमे बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर गुरु भक्त भाई बहन मंगलगान के साथ जिनशासन की मंगल प्रभावना कर रहें हैं। जबलपुर ग्रामीण क्षेत्रो में हाका गैंग द्वारा पकड़े गए गौ वंशो को बेसहारा कर कैद कर दिया जाता है लेकिन उनके खाने पीने की कोई व्यवस्था वहां पर नही की जा रही है जिसके चलते पशु मौत के गाल में समा रहे है. पूरे मामले को लेकर बरगी के पूर्व काँग्रेस विधायक संजय यादव ने मध्य प्रदेश सरकार सहित निगम सरकार पर जमकर निशाना साधा है.