Chhattisgarh - फर्जी ट्रेडिंग निवेश में 29 लाख की ठगी | EMS TV 30-Jul-2024 बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर उद्योग संघ के प्रदर्शन पर बोले अरुण साव उन्होंने कहा की उद्योगपति साथियों से मै आग्रह करता हूं बात चीत से समस्या का समाधान करे हर समस्या के समाधान के लिए रास्ते होते हैं अन्य राज्यों की तुलना में बिजली की दरें कम हैसरकार आपको हर तरह की सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है उद्योगपति के हड़ताल को लेकर सीएम साय ने कहा कि बातचीत चल रही है इसका सॉल्यूशन होगा विद्युत विभाग के अधिकारी वास्तविकता उजागर किए हैं गलतफहमी उद्योग वालों को हो गई है25% नहीं बढ़ा है 25 पैसा प्रति यूनिट बढ़ा है शायद उन्हें गलतफहमी हो गई है कि 25% बढ़ा है घरेलू बिजली में भी हम 20 पैसे बढ़ाएं उनका मात्र 25 पैसे बढ़ा है #chhattisgarhnews #chhattisgarh #pmmodinews #loksabhaelections2024