Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Jul-2024

बंद कमरे में चली गोली: मचा हंडकप कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलाबरा के गली न. 18 में बंद कमरे में गलती से फायर हो गया। जिससे गोली कनपटी से आर पार हो गई। गम्भीर अवस्था मे एक युवक को नागपुर रिफ़र किया गया है। पुलिस ने दो लोगों और गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है। दोनो युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। बता दे कि चौरई निवासी अमन वर्मा किराये में रूम लेकर रहता था । दो दिन पहले उसका दोस्त उसके रूम में देशी कट्टा लेकर आया था। और उसे रूम में छोड़ कर चल गया था। इसी दौरान उसके दोनो दोस्त कट्टे को चेक कर रहे थे। और अचानक गोली चल गई । जिससे अमन वर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गया। युवक को मर्त समझ दोनो आरोपी फरार हो गए। जब वापिस लौटकर देखा तो उसकी प्लस चल रही थी। आनन फ़नान में दोनो दोस्तों ने उसे नागपुर ले जाकर भर्ती कराया । जब होश में आये युवक ने सारी घटना अपने परिवार को बताई तो घटना का खुलासा हुआ। परिवार की शिकायत में दोनो युवकों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सारना के पास हुई लूट का पुलिस जर खुलासा 3 गिरफ्तार कुंडिपुरा थाना क्षेत्र ग्राम सारना के पास 20 जुलाई को एक युवक से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि दरअसल तीनों आरोपी शराब के नशे के आदि थे। शराब के लिए पैसे न होने के कारण इन्होंने बाइक सवार युवक से 10 हजार नगद रेनकोट ब्लूटूथ और मोटरसाइकिल की चाबी लेकर फरार हो गए थे। इसी का खुलासा करते हुए पुलिस जे तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 52 हजार की मशरूका बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है । कांग्रेस भव्य तरीके से मनायेगी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस कांग्रेस भव्य तरीके से मनाने की तैयारी में जुटी हुई है। इस कार्यक्रम में विभिन्न आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसको लेकर आज स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 9 अगस्त हो विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस के द्वारा किये जाने वाले सम्पूर्ण कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। और आगामी समय में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। अनगढ़ हनुमान मंदिर में बाबा सोमनाथ का हुआ रुद्राभिषेक शहर के अनगढ़ हनुमान मंदिर में सावन माह के दूसरे सोमवार को द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रथम ज्योतिर्लिंग विराजमान भगवान सोमनाथ का रुद्राभिषेक किया पंडित नागेंद्र ब्रह्मचारी द्वारा परंपरागत पूजन अर्चन मंत्रौच्चारणों के साथ पावन नदियों के जलदूध दहीघीपंचामृत के उपरांत शाम 6 बजे से भगवान का अभिषेक आरती हुई। और सुबह 6 बजे से 40 शिवलिंगों में माताओं बहनों के अभिषेक के बाद शाम को खीर पूरी के प्रसाद का वितरण किया गया। जूनियर डॉक्टर्स ने शुरु की हड़ताल वन नेशन- वन स्टाइइपेंड की मांग चिकित्सा सेवा के अंतर्गत MBBS इंटर्न है जिसके तहत प्रदेश सरकार हमें मासिक देय राशि ₹13409 दी जा रही है। यह राशि हमारी जिम्मेदारियों और चिकित्सा सेवा में हमारे योगदान के अनुपात में अत्यंत अल्प है।वर्तमान में हमें अपनी दैनिक आवश्यकताओं जैसे किराया भोजन परिवहन और अध्ययन सामग्री को पूरा करने में गंभीर कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस वित्तीय दबाव के कारण हमारी कार्यक्षमता और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है जो अंततः हमारे द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को प्रभावित करता है। जबकि अन्य राज्यों ने अपने इंटर्स की वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने के अन्य राज्य 25 से 30 हजार मासिक वेतन देय राशि में वृद्धि की है। इससे उनके इंटर्स को न केवल आर्थिक सुरक्षा मिली हैबल्कि वे अपने कर्तव्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर पा रहे हैं जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। इंटर्स के रूप में हम रोगियों की देखभाल शल्य चिकित्सा में सहायता चिकित्सीय प्रक्रियाओं का संचालन और अस्पताल की अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों में अहम भूमिका निभाते हैं। जिला चिकित्सालय में मनाया गया विश्व हेपेटाइटिस दिवस सीएमएचओ डॉ. एन के शास्त्री के निर्देशन में आज जिला चिकित्सालय में विश्व हेपेटाईटिस दिवस मनाया गया। नोडल अधिकारी डॉ. बसंत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हेपेटाइटिसका संकमण कई तरह से फैलता हैं जैसे:- दूसरो की प्रयोग की गई सीरिंज पुनः उपयोग करने से असुरक्षित यौन संबंध से दूसरो के द्वारा प्रयोग वस्तुएं जैसे रेजर ब्लेड नेलकटर दूथब्रश अदि का उपयोग करने और नाक कान और शारीरिक छेदी के लिये संकमित सुई एवं स्याही का प्रयोग करने से साथ ही संकमित रक्त और रक्त उत्पादों का ट्रास फ्यूजन और डायलिसिस आदि से हेपेटाइटिसका संकमण फैलता है। एच.आई. व्ह. की तुलना से भी हेपेटाइटिस अधिक संकामक होता हैं। हाईरिस्क गर्भवती महिलाओ में इसका खतरा अधिक होता हैं। इसके संकमण से बचाव हेतु हेपेटाइटिस टीका के तीन डोज लगाना अनिवार्य हैं। पहला डोज लगाने के बाद दूसरा डोज 01माह पूर्ण होने पर तथा तीसरा डोज 06 माह पूर्ण होने पर लगाया जाता हैं। मेडिकल स्टाफ़ ने केक काटकर सिविल सर्जन का मनाया जन्मोत्सव शहर के मेडिकल कॉलेज सबन्ध जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन डॉक्टर एम के सोनिया का समस्त डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ ने आज जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। केक काटने के उपरांत समस्त स्टाफ ने सिविल सर्जन एम के सोनिया को बधाई शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।