साँवरी के बाद अब रोहाना BSNL ऑफिस से लाखों के उपकरण चोरी देहात थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रोहना के बीएसएनएल कार्यालय से लाखों रु. उपकरण की चोरी का मामला सामने आया है। एसडीई रोहित माइकल ने बताया कि 10 जुलाई को अज्ञात चोरों द्वारा कार्यालय से 600 एएच लिथियम कम्पनी की नई बैटरी समेत अन्य सामग्रियों को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है जिसकी अनुमानित लागत 5 लाख के करीब है। घटना की जानकारी सम्बंधित थाना में कर दी गई है। बता दे कि इसके पूर्व कुछ दिनों पहले साँवरी BSNL कार्यालय से भी लगभग 6 लाख की सामग्री की घटना घटित हो चुकी है। बिना पुलिस को सूचना दिए कृष्ण हॉस्पिटल ने गम्भीर का इलाज बीते दो दिन पहले यानी मंगलवार को शाम के वक्त लालबाग रेलवे क्रॉसिंग के पास एक हादसा होता है । जिसमे रेलवे की संपत्ति को भारी नकुसान होता है।जिसमे एक महिला भी चोटिल हुई है। जिस वाहन से यह हादसा हुआ है। वह वाहन कांग्रेस नेता की बताई जा रही है। बताया जा रहा है । इस हादसे की चपेट में आने से महिला गम्भीर रूप से घायल हुई। लेकिन राजनीतिक दल से जुड़े हुए नेताजी ने आनन फानन में महिला को लालबाग स्थित कृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । लेकिन हॉस्पिटल प्रबंधन ने बिना पुलिस को सूचना दिए महिला का इलाज किया। तो अब सवाल उठता है। कि क्या राजीनतिक नेताओं के कारण कृष्ण हॉस्पिटल ने नियम को दरकिनार कर यह कार्य किया है। कलेक्टर बंगले में काली मिर्च एवं तेज पत्ता पौधों का रोपण शहर के गुरैया मार्ग स्थित कलेक्टर बंगले परिसर में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह उपसंचालक उद्यान एम.एल उइके उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह कृषि वैज्ञानिक समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने नवाचार करते हुए काली मिर्च के 80 पौधे एवं तेज पत्ता के 40 पौधों का रोपण किया गया।एवं सभी शहरवासियों से अनुरोध किया है की अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण को शुद्ध बनाएं मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम को किया सील 10 जुलाई को अमरवाड़ा में मतदान सम्पन्न हो गए है। इसी को लेकर बुधवार देर रात चुनावी ड्यूटी में गए अधिकारी कर्मचारी शहर वापस हुए। शांतिपूर्ण मतदान होने के बाद अपर कलेक्टर के.सी.बोपचे द्वारा सभी चुनावी अमले का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। उसके उपरांत ईवीएम मशीन को सील कर शहर के पीजी कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया बता दे की 13 जुलाई को अमरवाड़ा में हुए उपचुनाव की मतगणना की जावेगी। जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पदधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन सौंपते हुए फाउंडेशन की सदस्यों ने बताया कि जिन तरह दिनों दिन देश की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उस पर सरकार विचार कर जल्द नए कानून लेकर आये। इसी के साथ एक वर्ग विशेष के द्वारा जानबूझकर जनसख्या बढ़ाई जा रही है। और सरकार के दो ही बच्चे वो ही अच्छे अभियान को भी दरकिनार कर लगातार जनसंख्या बढ़ाई जा रही हैं। इसी को लेकर आज हमारे द्वारा राष्ट्रपति महोदय के नाम जनसंख्या कानून बिल जल्द पारित करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। पुलिस अमले ने एक दिन में किए 2200 पौधों का रोपण एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक दिन में जिले भर के थानों और चौकी समेत पुलिस कार्यालयो में एक दिन में 2200 पौधों का रोपण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया पौधारोपण समारोह में एसपी मनीष खत्री एएसपी अवदेश प्रताप सिंह सीएसपी अजय राणा ने कंट्रोल रूम में तो जिले के सभी थानों और चौकियों में उनके प्रभारी एवं स्टाफ के द्वारा पौधारोपण किया गया कांग्रेस नेता सोनू मांगो का मनाया गया जन्मोत्सव नगर निगम अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता सोनू मांगो का जन्मदिन उनके निज निवास नरसिंहपुर रोड में गर्मजोशी से मनाया गया। जन्मोत्सव का कार्यक्रम सुबह 12 बजे से ही शुरू हो गया। नेता जी समर्थको ने सुबह से ढोल बाजे और आतिशबाजी शुरू कर दी थी। और लगभग एक बजे के आसपास सभी पदधिकारी कार्यकर्ता समेत समर्थकों ने केक काटकर सोनू मांगो को बधाई शुभकामनाएं दी गई। थाना कुंडिपुरा परिसर में स्टाफ नव किया पौधारोपण शहर के सिवनी रोड स्थित कुंडिपुरा थाना परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस अभियान में थाना प्रभारी मनोज बघेल और पुलिस स्टाफ ने मिलकर लगभग 50 पौधों का रोपण किया गया। वही थाना प्रभारी मनोज बघेल ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।