क्षेत्रीय
प्रसिद्ध देवी धाम मां विजयासन देवी सलकनपुर में फिर भालू की मूमैंट दिखी पिछले कई दिनों से भालू परिवार मंदिर परिसर के आसपास दिखाई दे रहे कल रात का वीडियो हे जिसमे मंदिर परिसर पर सीडी मार्ग तरफ से भालू आता दिखाई दे रहा मंदिर परिसर में सुरक्षा बल बालो ने देखा एवं उनके पालतू डाग द्वारा एवं सुरक्षा बल के जमुना प्रसाद श्रीवास ने ललकार कर भगाया गया पिछले दो बार भालू द्वारा लोगो पर हमले कर चुका है जिससे चोट भी पहुंची हे वही जमुना प्रसाद श्रीवास ने बताया की भालू एवं उसका परिवार लगभग रोज ही मंदिर परिसर के आसपास दिखाई देते है