Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Jul-2024

#chhattisgarhnews #RAIPURNEWS #Chief_Minister_Vishnu_Dev_Sai छत्तीसगढ़ में दक्षिण विधान सभा में उपचुनाव को लेकर सियासत तेज है. विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा - कांग्रेस का मजबूत प्रत्याशी सेटिंग वाला रहेगा. कांग्रेस के पास मजबूत प्रत्याशी नहीं है. लेकिन दिखाने के लिए सेटिंग करेंगे किसी नेता को कहेंगे कि ज्यादा अंतर से नहीं हराएगा विधायक अजय चंद्राकर ने पटवारी संघ के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर कहा - वे राजस्व मंत्री कह चुके हैं जो आवश्यक सुधार होगा वह किया जाएगा. बहुत सारे अधिकारीस पटवारी और नायक तहसीलदार फिर से प्रतियोजित किए जाएंगे. गृहमंत्री की तरफ से सुझाव के लिए QR कोड जारी के बाद भी ग्रामीणों पर बढ़ते हमलों को लेकर कांग्रेस के तंज पर विधायक चंद्राकर ने पटलवार करते हुए कहा - कांग्रेस 15 साल का वनवास काट करके 5 साल सत्ता में आई. लेकिन नक्सलियों के लिए उनके पास कोई नीति नहीं थी. भाजपा सरकार आने के बाद 6 महीने में ऐतिहासिक संख्या में नक्सली एनकाउंटर हुए हैं. मिली भगत के कारण नक्सलियों को क्षति पहुंचती है. तो कांग्रेस के नेता ट्वीट करने लगते हैं कबूतर की तरह चीं-चीं करने लगते हैं. मुख्यमंत्री के विभागीय समीक्षा बैठक पर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि यह नियमित कार्यक्रम है राज्य के विकास के लिए आवश्यक है. कई विभागीय जानकारियां लेते हैं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने कुछ मुद्दे उठाने की बात कही है. विपक्ष का काम है मुद्दे उठाना और हमारा काम है जवाब देना है. प्रदेश में कोयला घोटाले में पूर्व अधिकारियों पर किए गए ACB/EOW की कार्रवाई को लेकर विधायक चंद्राकर ने कहा - ईओडब्ल्यू व ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है न्यायालय अपनी कार्रवाई कर रही है. मामला अभी भी न्यायालय में है इसलिए हमें इस पर बात नहीं करना चाहिए. राजनीतिक लोग भी कुछ अंदर कुछ बाहर और कुछ फरार हैं. ऐसा नहीं है कि राजनीतिक लोगों पर कार्रवाई हुई है भूपेश बघेल ने सभी पर एक समान दया की है. धमतरी में चाकूबाजी की घटनाए रूकने का नाम नही ले रही है एक बार फिर धमतरी में फिल्म देखने टॉकिज आए दो युवक पर अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर दिया है. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया सुचना मिलने पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल हो इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है. मारपीट का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो गया है फिलहाल कोतवाली पुलिस हमलावारों की तलाश में जुट गई है. धमतरी जिले के अर्जुनी पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे दो युवक को गिरफ्तार किया है जिनके पास से दो लाख 72 हजार रूपये मिले है. पुलिस ने दोनो आरोपी को जेल भेज दिया है. दोनो युवक के बैग से 27 किलो गांजा बरामद हुआ है. आरोपी विक्की बिन्द और गंगा सोनकर मिर्जापुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले है जो उडीसा से गांजा लेकर उत्तरप्रदेश जा रहे थे वही पुलिस ने दोनो के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. #chhattisgarhnews #RAIPURNEWS #Chief_Minister_Vishnu_Dev_Sai #madhyapradesh #crime_24_भारत #chhatigarhistatus #MPNEWS