Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Jun-2024

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार गरीब कल्याण के लिए तत्पर है। मुख्यमंत्री एक तरफ लापरवाही पर सख्त रवैया भी अपनाते हैं तो वहीं उनकी संवेदनशीलता भी देखने को मिलती है। सुशासन और जनकल्याण के मंत्र को लेकर काम रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव की संवेदनशीलता का एक और उदाहरण देखने को मिला है जिसके कारण सीहोर जिले के बुधनी के नीमतोन ग्राम के 5 माह के बच्चे के माता-पिता के जीवन में खुशियों ने दस्तक दी है। दरअसल सीहोर ज़िले के बुधनी तहसील के नीमतोन ग्राम निवासी सुनील चौहान का बेटा जन्म से ही कमजोर और पीलिया से पीड़ित था । अब तक इलाज में इतनी देरी हो चुकी थी बच्चे का लिवर भी फेल होने लगा था और अब स्पअमत ज्तंदेचसंदज के अलावा कोई उपचार नहीं बचा था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जब पांच माह के लव्यांश की स्वास्थ्य की इस पीड़ा और माता-पिता की बेबसी को जाना तो उन्होंने तत्काल 20 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत कर बंसल अस्पताल में बच्चे के लिवर ट्रांसप्लांट करवाने के निर्देश दिए थे। अपने बच्चे को सही इलाज मिलने पर अब महीनों से छायी माता-पिता के चेहरे की उदासी अब कम हो गई है और उनके चेहरे पर खुशी के आंसू हैं। माता-पिता ने मुख्यमंत्री की इस सहृदयता और संवेदनशीलता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।