Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
11-Jun-2024

मोदी 3.0 टीम में शिवराज - सिंधिया के सामने बड़ी चुनौतियां करीब डेढ़ दशक बाद दूरसंचार मंत्रालय में वापस लौटे नए दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने इस महीने के अंत में होने वाली 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी को पूरा करने की जिम्मेदारी है. मध्य प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान से कृषि क्षेत्र और कृषक समुदाय के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने में सरकार के प्रयासों को नई गति मिलने की उम्मीद है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताई अपनी प्राथमिकता पीएम मोदी के नए कैबिनेट में कृषि मंत्री का पदभार मिलने के बाद शिवराज सिंह ने अपना प्लान बताया. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की प्राथमिकता सरकार की प्राथमिकता किसान कल्याण है और इसलिए आज उन्होंने जो पहली फाइल पर हस्ताक्षर किया वह किसान सम्मान निधि जारी करने के लिए था। MP में चरम पर भ्रष्टाचार कागजों में ही खोदे करोड़ों के तालाब पानी बचाने के लिये अमृत सरोवर योजना मध्य प्रदेश के सतना जिले में कथित तौर पर भ्रष्टाचार की तपिश से सूख चुकी है. सरकारी फाइलों में कई तालाब स्वीकृत हो गये बन भी गये लेकिन हकीकत में कई जगहों पर अब तक काम शुरू नहीं हुआ. आदिवासी समाज के 26 बच्चों ने NEET में मारी बाजी मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में NEET की परीक्षा में 26 छात्रों ने बाजी मारी है. NEET की परीक्षा में चयनित ज़्यादातर छात्र BPL परिवार के अंतर्गत आते हैं। कई छात्रों के पास परीक्षा फीस भरने के पैसे तक नहीं थे. जनजातीय विभाग के की तरफ से छात्रों की फीस जमा कराई गई ब स्कूल में निशुल्क कोचिंग के इंतज़ाम भी किए गए. बड़े आंदोलन की तैयारी में MP के बिजली कर्मी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश में कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने की तैयारी में हैं. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तो संविदा नीति लागू न होने पर जुलाई में बड़े आंदोलन का ऐलान तक कर दिया है. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में कलेक्टर-SP ऑफिस में आगजनी छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सतनामी समुदाय के प्रदर्शन के दौरान सोमवार को उपद्रवियों ने 75 बाइक 20 कार और 2 दमकल वाहन को आग के हवाले कर दिया गया। लोगों ने कलेक्ट्रेट में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसके बाद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। CM विष्णु देव साय ने गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए है। धार में भीषण आग फायर ब्रिगेड की मशक्कत जारी धार के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में मंगलवार सुबह 7 बजे आग लग गई। घटना सेक्टर तीन स्थित सिग्नेट पाइप फैक्ट्री की है। यहां प्लास्टिक के पाइप बनाए जाते हैं। फैक्ट्री में बड़ी संख्या में पाइप रखे हुए थे इसलिए आग तेजी से भड़क गई। इसका धुआं पूरे शहर में फेल गया है। फायर ब्रिगेड की 8 गाडियां आग बुझाने में जुटी हुई है। Bhojshala Survey:  बंद कमरे से सफाई में मिले 79 अवशेष मध्य प्रदेश के धार में जारी भोजशाला सर्वे में बंद कमरे में प्रतिमाओं सहित 79 पुराने अवशेष मिलने का दावा किया गया था. हिंदू पक्ष के दावे पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति दर्ज कराई थी. मुस्लिम पक्ष का कहना था कि सभी मॉन्यूमेंट्स बाद में रखे गए हैं. उन्होंने कलेक्टर के पंचनामे का भी हवाला दिया था। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज लेंगे अधिकारियों की बैठक मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार दोपहर 12 बजे मंत्री अपर सचिव और प्रमुख सचिव की बैठक लेंगे। दोपहर 1 बजे पहली बैठक राज्य वन्य प्राणी बोर्ड के अधिकारियों संग होगी। शाम 4 बजे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से संवाद करेंगे। इसमें सांसद विधायक संभाग संयुक्त आईजी कलेक्टर पुलिस कमिश्नर व पुलिस अधीक्षक भी शामिल होंगे। IPL की तर्ज पर MPL सिंधिया कप की शुरुआत मध्य प्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है। इसमें प्रदेश के युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। एमपीएल सिंधिया कप 15 जून से 23 जून के बीच होगा। इसके मैच ग्वालियर में खेले जाएंगे। एमपीएल के चेयरमैन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया है।