Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-May-2024

सीएम मोहन यादव ने को कांग्रेस के सद्बुद्धि की प्रार्थना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को पंजाब के अमृसर पहुंचे। यहां स्वर्ण मंदिर में पूजा अर्चना कर कांग्रेस की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की। कहा 1984 के दंगों का जिक्र करते हुए कहा 1984 का वह समय मुझे याद है। मैं जिस स्थान पर खड़ा हूं भगवान के इस मंदिर पर मामूली स्वार्थ के लिए आक्रमण का प्रयास हुआ था। बस स्टाफ ने सवारी को पीटा महिला घायल इंदौर के गंगवाल बस स्टेड पर बुधवार रात एक निजी ट्रेवल्स के बस स्टॉप ने सवारी की पिटाई कर दी है। जिसमें एक महिला घायल हुई है। मामला छत्रीपुरा के गंगवाल बस स्टेड़ का है। यहां सवारी ने श्रीनाथ ट्रेवल्स की बस के स्टॉप से देर से आने का कारण पूछा था। जिसपर मामला बढ़ गया है। भोपाल में जमकर तप रहा नौतपा रातें भी गर्म भोपाल में भी नौतपा जमकर तप रहा है। पिछले 5 दिन में 2 बार टेम्प्रेचर 45 डिग्री के पार रहा है। बुधवार को भोपाल में दिन का पारा एक डिग्री गिरा लेकिन फिर भी यह अधिकतम 44.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री रहा है। महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं में मारपीट VIDEO वायरल ज्‍योतिर्लिंग महाकालेश्‍वर मंदिर में प्रवेश को लेकर श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट हुई। भगवान महाकाल की शयन आरती के दौरान यह घटना हुई है। जानकारी के अनुसार शंख द्वार बंद कर देने के बाद श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हुआ है। एम्स भोपाल में खुली पहली इमरजेंसी ओपीडी एम्स भोपाल में गंभीर अवस्था में मरीज के अस्पताल पहुंचते ही आपातकालीन ओपीडी में चिकित्सक से लेकर सहायक स्वास्थ्य कर्मियों तक की सुविधा मिलेगी। आपातकालीन ओपीडी कक्ष में ड्रेसिंग कक्ष दवा भंडार तथा ड्रेसर सहायक स्वास्थ्य कर्मी होंगे। आपातकालीन ओपीडी शुरू करने वाला देश का पहला एम्स संस्थान बन गया है। कांग्रेस हमेशा मौत पर राजनीति करती है - भूपेंद्र सिंह सागर की खुरई विधानसभा के ग्राम बरोदिया नौनागिर में हुई राजेंद्र अहिरवार की हत्या और भतीजी अंजना की मौत मामले में खुरई विधायक व पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा मौत पर राजनीति करती है। मंगल की कामना लेकर मंगलनाथ पहुंचे उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला मंगल की कामना को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला पत्नी सुनीता शुक्ला के साथ मंगलनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर के गर्भग्रह में भगवान श्री मंगलनाथ की हल्दी से होने वाली विशेष पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया है। आचार संहिता के बाद नए अवतार में दिखेंगे CM मोहन यादव? लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव का नया अवतार देखने को मिलेगा. उन्होंने जिले-गांव के औचक निरीक्षण का मन बना लिया है. औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारी की गलती मिलने पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई होगी. अधिकारी को तत्काल सस्पेंड किया जा सकता है. इंदौर में पहली बार वाईडेड स्लैब से बन रहा ब्रिज इंदौर में फ्लाईओवर को बनाने के लिए स्पेशल टाईप की तीन ऐसी स्लैब का निर्माण किया जा रहा है जिसे इंजीनियरिंग की भाषा में वाईडेड स्लैब कहा जाता है. वाईडेड स्लैब के निर्माण से ब्रिज के नीचे एम.आर.-12 की ओर जाने वाले ट्रैफिक को अधिकतम क्लीयरेंस लगभग 1 मीटर हाईट अतिरिक्त मिल सकेगी. बीआरटीएस कॉरिडोर को प्रशासन ने किया साफ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 13 साल विवादों में रहे बीआरटीएस कॉरिडोर को प्रशास ने साफ करा दिया है। लेकिन वाहन चालकों की परेशानी कम नहीं हुई। उन्हें अब भी ट्रैफिक जाम सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे हादसे का डर बना रहता है।