Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-May-2024

उपमुख्यमंत्री ने बेमेतरा बारूद फैक्ट्री की घटना पर कहा कि सरकार शुरू से इस घटना को लेकर गंभीर है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। सेना की विशेषज्ञ टीम से मदद ले रहे हैं। लेकिन कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही है। कल कांग्रेस का जांच दल घटना स्थल पर गया था। इस दौरान प्रशासन ने उनका पूरा सहयोग किया। साव ने बताया कि मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नक्सलियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जाने पर साव ने कहा कि इन्होंने पांच साल नक्सलियों को पाला पोसा है अब जब कार्रवाई हो रही है तो इनके पेट में दर्द हो रहा है। सवाल कर ये जनता में भ्रम फैला रहे हैं जिसे जनता जान चुकी है। इसलिए आज कांग्रेस की स्थिति दयनीय हो गई है। उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 का विजन देश के सामने रखा है। इसी तरह छत्तीसगढ़ सरकार की आगामी योजनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने पर चर्चा हुई है। श्री साव ने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर विकसित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी के विजन के अनुरूप हमारी सरकार प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने की तैयारी कर रही है अंतर्राज्यीय अमन गैंग के 4 शूटर गिरफ़्तार होने को लेकर सीएम ने कहासीएम साय ने बधाई दी पुलिस के जवानों को एक अन्होनी घटना घटाने वाली थी उसका पुलिस ने पर्दा फास कर दिया जब से हम लोग सरकार मैं आये है सब ठीक चल रहा है बेमेतरा हादसे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि घटना बहुत दुखद हैंजिसमे 1 ही डेड बॉडी मिली हैं बाकी 8 लोगो की बॉडी ढूंढ रहे हैं हो सकता हैं मलबे में दब गए हो या ब्लास्ट के वजह से बॉडी के अंश नही मिल रहे हैं जांच हो रही हैंहम पीड़ित परिवार के साथ है और मृत परिवार को सरकार के तरफ से 5 लाख देने का एलान किया हैघायल परिवार को 50 हजार देने का कहा हैं बाकी बीमा कंपनी से भी जो होगा परिवार की मदद करेंगे नक्सल उन्मूलन के लिए गृह मंत्री विजय शर्मा पीसीसी चीफ दीपक बैज से मांगा सुझाव कहा कि नक्सल उन्मूलन की ओर बस्तर बढ़ चुका है बस्तर के लोग चाहते हैं कि नक्सलवाद बस्तर से खत्म होना चाहिए सहयोग करना चाहिए सियासत नहीं जवानों के मनोबल को खत्म नहीं करना चाहिए क्या करना है दीपक भाई इसको बताना चाहिए झूठे आरोप दीपक बैज को नहीं लगना चाहिए 5 सालों तक बस्तर के लिए काम नहीं किया तथ्यों की परख कर लेनी चाहिए उसके बाद दीपक बैज को बोलना चाहिए साय सरकार काम कर रही है तो कांग्रेस को परेशानी है 5 महीने में 120 नक्सली मारे गए हैं 407 लोगों को गिरफ्तार किया गया है #chhattisgarhnews #CmVishnudevSai #crimenews #madhyapradeshnews #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public