#chatisgarhnews #obcreservation #kolkatahighcourt Chhattisgarh नक्सल पुनर्वास नीति में बदलाव को तैयार CG छत्तीसगढ़ सरकार नक्सल पुनर्वास नीति में बदलाव करने जा रही है. जिसके तहत उन्हें कई सारी सुविधाएं दी जाएगी. नक्सलियों के पुनर्वास नीति को अपग्रेड किये जाने पर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ की पुनर्वास नीति अच्छी है लेकिन उसमें और सुधार कर रहें हैं. अभियान सृजन के तहत CG पुलिस की बड़ी कार्रवाई बलौदाबाजार मे अभियान सृजन के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक अजय झा के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र अंतर्गत शराब कोचियों शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों सटोरियों एवं अन्य अवैधानिक कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत अपराध पंजीबद्घ कर कार्रवाई की जा रही है। दुर्ग में भू-माफियाओ की बढ़ती मनमानी दुर्ग नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र में शिवनाथ नदी के पीछे करीब 40 से 45 एकड़ जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी।इसके लिए यहां भू-माफिया द्वारा मुरुम डालकर रास्ता बना लिया गया था जिसे बुधवार शाम आधी तूफान और बरसते पानी के समय जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन के अमला ने जेसीबी की मदद से उखाड़ फेंका है। आज झारखंड दौरे पर मुख्यमंत्री साय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज झारखंड के जमशेदपुर लोकसभा के दौरे पर है। उन्होंने मीडिया से कहा - जब से हमारी सरकार बनी है हम नक्सलवाद के खिलाफ तेजी से लड़ाई लड़ रहे हैं नक्सली मारे जा रहे हैं आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं गिरफ्तारी भी हो रही है हम पुनर्वास नीति को और अच्छा बनाना चाहते हैं। कलकत्ता हाई कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य ओबीसी प्रमाणपत्रों को रद्द करने के कलकत्ता एचसी के आदेश पर सीएम ममता बनर्जी ने इसे भाजपा का फैसला करार दिया। इसको लेकर सीएम साय ने कहा कोलकाता हाई कोर्ट ने धर्म आधारित आरक्षण पर जो निर्णय दिया है वह स्वागत योग्य है। कांग्रेस के सोशल वॉर पर डिप्टी सीएम का पलटवार कांग्रेस के आरक्षण वाले सोशल वॉर पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा संविधान के आधार पर चलने वाले बीजेपी की सरकार संशोधन किसके कार्यकाल में अधिक इतिहास देखें हुए हैं #chatisgarhnews #obcreservation #kolkatahighcourt #mpcongress #jharkhandnews #Accordion #BuddhaPurnima .#EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public