Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-May-2024

MP EVENING NEWS - मंत्री के गृह जिले में पानी को तरसे लोग| EMS TV 22-May-2024 #bigbreakingnews #mpbreakingnews #mpnews #bigbreakingnews #mpbreakingnews मंत्री के गृहजिले में पानी को तरसे लोग पीएचई मंत्री सम्पतिया उइके के गृह जिले मंडला के मलवात्थर गांव में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। पीने का पर्याप्त पानी नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने समस्या का समाधान नहीं किया तो ग्रामीणों ने पीएचई मंत्री सम्पतिया उइके से गुहार लगाई है। मंत्री उइके ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है। शिवराज सरकार का एक और फैसला पलटेंगे मोहन मोहन यादव सरकार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार के एक और फैसले को पलटने जा रही रही है। शिवराज सरकार के कार्यकाल में दो साल पहले राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) को 3 मार्च 2022 को बंद करने का फैसला किया गया था अब मोहन सरकार सीपीए का पुनर्गठन कर इसे फिर से अस्तित्व में लाने की तैयारी कर रही है। अक्षय बम पर इंदौर में इनाम घोषित कांग्रेस की उम्मीदवारी छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले अक्षय बम के खिलाफ कांग्रेसी अब भी गुस्सा निकाल रहे हैं। मतदान होने के बाद अब कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अक्षय बम की गिरफ्तारी करवाने के लिए मुहिम छेड़ दी है। पुराने प्रकरणों में बम के खिलाफ वारंट निकला है। बम अभी फरार है। इसी बीच कांग्रेस के कुछ नेताओं ने घोषणा कर दी है कि उनका पता बताने वाले को नकद इनाम दिया जाएगा। भोपाल में भीषण गर्मी के बीच आंधी-बारिश भोपाल में आज भीषण गर्मी है। सुबह से ही सूरज के तीखे तेवर रहे लेकिन शाम 4 बजे मौसम ने करवट बदली और आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया। एमपी नगर अरेरा हिल्स जेल पहाड़ी गोविंदपुरा तुलसी नगर समेत कई इलाकों में कुछ देर बारिश हुई। इसके बाद उमस का असर बढ़ गया है। 80Km की स्पीड से दौड़ी मेट्रो अब CMRS करेगी जांच मध्यप्रदेश के 2 बड़े शहर भोपाल और इंदौर में मेट्रो 80Km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी। भोपाल में इस रफ्तार से ट्रायल भी हो रहा है। इस स्पीड में ट्रायल में कामयाबी मिलने के बाद अब दिल्ली से कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी को डॉक्यूमेंट सबमिट करने की प्रोसेस चल रही हैं। मंडला ने भीषण सड़क हादसा एक की मौत 12 लोग घायल मंडला थाना बीजाडांडी अंतर्गत पुलिस चौकी मनेरी क्षेत्र में बुधवार को पिकअप और टेम्पो के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। ग्राम पोनियामॉल के नजदीक हुई इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई करीब 12 लोग घायल हैं। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वस्थ केंद्र बीजाडांडी और निवास स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। राजगढ़ में रिश्वतखोरी का नया मामला आया सामने राजगढ़ ग्राम पंचायतों में निर्माण व विकास कार्यों के मूल्यांकन के एवज में राशि लेने के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। इसी के तहत जिले की एक ग्राम पंचायत सुल्तानिया में विकास कार्यों का मूल्यांकन करने के लिए जनपद पंचायत सारंगपुर के इंजीनियर द्वारा रिश्वत के रूप में 67 हजार रुपये की मांग ग्राम पंचायत सरपंच से की थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त भोपाल की टीम ने इंजीनियर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए धर राजगढ़ में दबोचा है। इंदौर के श्रद्धालु लुधियाना में हादसे का शिकार दो की मौत समराला के नजदीक गांव चेहलां में बुधवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस हाईवे पर खड़े ट्राले से टकरा गई। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के इंदौर के निवासियों के रूप में हुई है। चालक की लापरवाही से 30 फिट गहरी खाई में गिरी बस बालाघाट जिले में एक बार फिर बड़ी लापरवाही के चलते बारातियों से भरी एक बस 30 फीट खाई में गिर गई। इस भीषण सड़क हादसे में लगभग 35 से 40 लोग घायल हो गए जबकि एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अभी 7 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। ग्वालियर में दलितों के साथ दबंगई का मामला घर के सामने से दलित की बारात निकलने से नाराज दबंगों ने दलित दूल्हे को बग्घी से नीचे गिराकर पीटा हैं। बग्घी की छतरी तोड़कर नाले में फेंक दी लाइटें फोड़ दीं। दूल्हे और बारातियों को जातिसूचक गालियां दीं। घटना ग्वालियर के करहिया थाने के करहिया गांव की है। दूल्हे के भाई की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को आरोपियों पर मारपीट और एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज किया है। #mpnews #gwaliornews #loksabhaelection2024 #indorenews #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public