Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-May-2024

नारायणपुर जिले में नक्सलियों से सुरक्षा के मध्य नजर बनाए गए आईटीबीटी के कैंप में अचानक हुई गोलीबारी से एक जवान पूरी तरह से घायल हो गया घायल जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हेलीकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट कराकर रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर IG सुंदर राज पी के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत थाना अरनपुर क्षेत्र नीलावायाऔर पोटाली की ओर नक्सल गश्त सर्चिंग एवं रोड़ निर्माण सुरक्षा ड्युटी हेतु डीआरजी सीआरपीएफ की संयुक्त बल रवाना हुये थे वापसी दौरान 2 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लुक छिप रहे थे जिसे घेराबंदी कर पुलिस पार्टी द्वारा पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर प्रतिबंधित माओवादी संगठन में कार्य करना बताये। जिनके कब्जे से 1 नग टिफिन बम वजनी लगभग 3 कि.ग्रा. 2 नग डेटोनेटर बिजली वायर लगभग 15 मीटर 1 नग सेल 5 नग बम फटाखा बरामद किया गया दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। सफाई कर्मियों का प्रदर्शन लगातार जारी है।.दलदल सिवनी के पास कम्पनी यार्ड के सामने सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद हैं। जो वाहन चालक एवं घरेलू कचरा इकट्ठा करने वाले सफाई कर्मियों का कहना है कि आज से वे किसी भी घर किसी भी वार्ड से कचरा गाड़ी नहीं ले जायेंगे। सफाई कर्मियों ने यह भी कहा कि स्टॉफ के साथ हुई बदतमीजी से वह नाराज हैं और उन्होंने FIR भी की है। बदतमीजी करने वाले संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। साथ ही वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर भी उनका प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा। जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक सफाई कर्मी धरना देंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने GST चोरी पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी सप्लाई है जिस भी क्षेत्र में हम ईमानदार टैक्सपेयर को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं सभी से उम्मीद है की टैक्स दें. जिससे प्रदेश का विकास होगा. इसके साथ ही वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अन्य मुद्दों पर भी बयान दिया है. संस्कृत बोर्ड में हुए खुलासे को लेकर वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि शिक्षा के लिए पूर्ण रूप से मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री समर्पित हैं. जो भी गलत करेगा उसे कठोर से कठोर सजा देने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेताओं को दीपक बैज के डिस्पोजल कहने पर मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार किया है. बीजेपी का परिवार जिस तरह से बढ़ा है पूरे देश ही नहीं पूरी दुनिया ने देखा है. 1984 में जो पार्टी दो लोकसभा सीटों पर थी. वही पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दे पाने में सफल हुई. भाजपा का परिवार बढ़ा है. 18 करोड़ से अधिक सदस्यों की पार्टी बनकर सबसे बड़ी राजनीतिक दल होने का दर्जा भाजपा को मिला है. भाजपा प्रवेश अभियान पर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश में तीन बार छत्तीसगढ़ का जनादेश मिला है. लोकसभा में भी रिकॉर्ड सीटें मिली हैं. पीएम मोदी के नाम की सुनामी इस चुनाव में देखने मिल रही है. सभी भाजपा को आशीर्वाद देने जरूर आऐंगे #chatisgarhnews #chatisgarhcm #indianarmy #mpbjp #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public