Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-May-2024

Chhattisgarh - डीजे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई राजनांदगांव के नागरिक कई दिनों से पुलिस को डीजे के संबंध में शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते तीन डीजे संचालकों के साउंड सिस्टम को जप्त बता दे कि शादी में सीजन के लगातार गली मोहल्ले में शादी कार्यक्रम किये जा रहे है शादी के आनद में लोगों डी के भी प्रयक्त उपयोग कर रहे है है शादी को आनंदमय बनाने के लिए रात भर डीजे और साउंड सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है। डीजे संचालक सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्धारित डेसिबल के नियमों का पालन डीजे संचालक नहीं कर रहे हैं। कवर्धा में हुए सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि ज़िले में अत्यंत हृदय विदारक पीड़ादायक घटना हुई हैं मृतकों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँमृतकों के परिजनों को अपनी सहानुभूति व्यक्त करता हैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ सहायता राशि देने की घोषणा भी सरकार ने की हैं सरकार ऐसे दुख के घड़ी में परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी हैं लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को लेकर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि कुम्हारी की घटना में हमने मुजेस्ट्रियल जाँच करवाई हैं जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर करवाई होगी दुर्घटनाएँ रुके ऐसे घटना ना हो इसके लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही हैं कई अभियान भी चलाये जा रहे हैं ठोस और मजबूत कदम आगे हम उठायेंगे शराब दुकानों में कैशलेस सुविधा शुरू मामले पर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि हमारे देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन की दिशा में काम हो रहा हैं आने वाले समय में इस योजना कोऔर आगे बढ़ायेंगे ताकि पारदर्शिता हो सही क़ीमत पर लोगों को शराब मिल सके ओडिशा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा नेता संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ और पीएम मोदी को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर डाली जिसपर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। अब रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने उनके बयान पर कहा कि संबित पात्रा ने कुछ गलत नहीं कहा है।दरअसल भाजपा नेता संबित पात्रा ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि भगवान जगन्नाथ भी मोदी के भक्त हैं। इस टिप्पणी पर आज विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा- संबित पात्रा ने गलत नही कहा भक्त और भगवान का अलौकिक संबध है। कांग्रेस छोड़ BJP में गए नेताओं को दीपक बैज ने डिस्पोजल बताते हुए कहा ये लोग कांग्रेस में थे तब फ्रंट पर रहकर काम करते थे. भाजपा में सभी नेता सिर्फ डिस्पोजल की तरह काम करेंगे. इनके BJP में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. भाजपा नेता संबित पात्रा के भगवान जगन्नाथ को पीएम मोदी का भक्त कहे जाने वाले बयान की दीपक बैज ने आलोचना की. बैज ने कहा कभी भगवना राम को लाते अब भगवान जगन्नाथ को ले आए हैं. भगवान से बड़ा मोदी को बताने लगे हैं. देश की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी. अमित शाह के 4 जून को कांग्रेस ढूंढ़ो यात्रा करेंगे बयान पर बैज ने पलटवार करते हुए कहा यह तय है कि 4 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. हताशा निराशा अमित शाह के बयानों में साफ झलक रही. #chhattisgarhnews #odishanews #SambitPatra #chhindwaranews #odishanews #amitshah #bjpnews