गम के माहौल में सिंधिया के साथ बड़ा धोखा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमान सिंधिया की कंपनी हायपर ग्रोसर प्राइवेट लिमिटेड के साथ प्रोक्योरमेंट मैनेजर शिवम गुप्ता ने ही 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। कंपनी द्वारा शिवम को किसानों और कारोबारियों से सब्जी फल खरीद की जिम्मेदारी दी गई थी। उसने किसानों से कम दाम में खरीदकर कंपनी से अधिक दाम का भुगतान लेने के साथ ही फर्जी फर्म श्री श्याम ट्रेडिंग से खरीद बताकर गबन किया कर दिया है। किर्गिस्तान में फंसे उज्जैन के 10 से ज्यादा छात्र किर्गिस्तान में हो रही हिंसा के बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन के 10 से ज्यादा स्टूडेंट्स फंसे हैं. ये स्टूडेंट्स इतने डरे और सहमे हुए हैं कि किसी भी तरह जल्द से जल्द भारत लौटना चाहते हैं. छात्रों ने जानकारी दी है कि किर्गिस्तान के युवक हॉस्टल में घुसकर उनके साथ मारपीट और गाली-गलौच कर रहे हैं. इसके साथ ही उनका कमरे से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से रेस्क्यू की गुहार लगाई है. जीतू पटवारी की पीएम - सीएम से अपील कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीएम मोदी से छात्रों को बाहर इंडिया वापस लाने की अपील की है. जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा किर्गिस्तान में हो रही हिंसा में उज्जैन के 10 से ज्यादा स्टूडेंट्स फंसे हैं. वो किसी भी तरह भारत वापस आना चाहते हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से मदद की अपील की है. भोजशाला में 17 फीट तक खोदाई नही मिला तल भोजशाला में 60वें दिन सोमवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने गर्भगृह में मिट्टी हटाने का काम किया। टीम ने बाहरी परिसर में भी सर्वे किया जबकि उत्तर-दक्षिण दिशा में खोदाई जारी रही। गर्भगृह में खोदाई के दौरान जो दीवारनुमा आकृति मिली थी उसके पास 17 फीट तक खोदाई हो चुकी है। CBI इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी से पूरी जांच सवालों के घेरे में मध्य प्रदेश में एक नर्सिंग कॉलेज की जांच में उपयुक्त रिपोर्ट देने के लिए सीबाआई निरीक्षक राहुल राज द्वारा 10 लाख रुपये रिश्वत लेने और उसकी गिरफ्तारी के बाद कॉलेजों की जांच सवालों के घेरे में आ गई है। उच्च न्यायालय ने 364 कॉलेजों की जांच सीबीआई को सौंपी थी जिसमें एजेंसी ने 318 कॉलेजों की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। इनमें 169 कॉलेजों को सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी है। भाजपा विधायक के पोते ने की आत्महत्या गांधीनगर में भाजपा विधायक के पोते ने आत्महत्या कर ली। वह इंदौर में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रहा था। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विजय पिता बापूलाल दांगी है उसने सोमवार देर रात आत्महत्या कर ली। विजय खिलचीपुर से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी का पोता था। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह दोस्ती सामने आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। भोपाल जिले में 150 अवैध कॉलोनियां चिह्नित भोपाल जिले में अवैध काॅलोनियों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है।अब तक जिले में लगभग 150 अवैध काॅलोनियों को चिह्नित किया जा चुका हैं। इनमें सबसे अधिक नीलबड़ कलखेड़ा करोंद कोलार बैरागढ़ भाैंरी नरसिंहगढ़ और बैरसिया रोड पर हैं। इन सभी काॅलोनियों की जानकारी एसडीएम द्वारा जुटाई जा रही है। 20 लाख का घोटाला दस्तावेज छिपाने के लिए कलेक्टर ऑफिस में लगाई आग मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पिछले सप्ताह जिलाधिकारी कार्यालय में आग लगने से कई दस्तावेज जल जाने के मामले में एक सरकारी कर्मचारी और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपी ने जिलाधिकारी कार्यालय के भूमि अधिग्रहण अनुभाग में मुआवजे के वितरण में अनियमितताओं से संबंधित फाइलों को नष्ट करने के लिए आग लगा दी थी. 24-25 मई से पूरा एमपी लू की चपेट में मध्यप्रदेश में गर्मी के तेवर तीखे हैं। ग्वालियर चंबल और निमाड़ में भीषण गर्मी पड़ रही है। सोमवार को निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर मध्यप्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां पारा 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले दतिया में रविवार को टेम्प्रेचर 47.5 डिग्री दर्ज किया गया है। 24-25 मई से पूरा एमपी लू की चपेट में रहेगा। राजगढ़ में बस पुलिया से नीचे गिरी 2 की मौत 40 घायल राजगढ़ में सोमवार रात इंदौर से अशोकनगर जा रही निजी बस पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बस में 55 यात्री सवार थे जिनमें से 40 घायल हो गए। 19 का इलाज इंदौर 3 का शाजापुर 10 का ब्यावरा और 3 का पचोर अस्पताल में चल रहा है।