Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-May-2024

Chhatishgarh - छत्तीसगढ़ में कम मतदान का उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कारण | EMS TV 08 -May-2024 #chatisgarhcm #bhupeshbaghel #ChiefMinisterVishnuDevSai लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में शहरी क्षेत्र में हुए कम मतदान को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दो कारण बताये हैं.उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा शहरी क्षेत्र में बहुत सारे लोगों का आना होता है. मतदाता सूची में नाम जुड़ना और उनका वापस जाना हो जाता है. मतदाता सूची से नाम नहीं कटा होता है तृतीय चरण के मतदान के बाद बीजेपी नेताओं के ओडिसा दौरे पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता विभिन्न प्रदेशों में पार्टी की सेवा लिए गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अन्य राज्यों के दौरे पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा पिछली बार भी यूपी में ‘का बा’ चला था. भूपेश बघेल गए थे तो यूपी में ‘दो बा’ हुआ था. इस बार भी यदि यूपी जा रहे हैं तो भाजपा के लिए शगुन होने वाला है उनकी जो छवि के साथ जा रहे हैं उसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज ओडिशा दौरे के लिए रवाना होने से पहले हेलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस की और दुर्गति होने वाली है। श्री साय ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए पर कहा कि जब-जब ये हारते हैं तो इनको ईवीएम याद आता है। धमतरी जिले के ग्राम मेचका में पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है सुचना पर मेचका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. EVM जमा करने के बाद सुबह 4:00 बजे दुर्ग बस स्टैंड से अपने घर रायपुर के लिए निकली महिला मतदान कर्मी कुमारी ब्रिज के ऊपर सड़क हादसे का शिकार हो गयी है. पुलिस महीअल को सरकारी अस्पताल ले गई जहां महिला की मौत हो गयी. महिला की दो मतदान केंद्रों पर लगी थी. महिला कर्मचारी बेरला गिरोला के किसी विद्यालय में लेक्चरर के पद पर सेवारत थी। #chatisgarhcm #bhupeshbaghel #ChiefMinisterVishnuDevSai #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public