Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Apr-2024

लोकसभा चुनाव के मध्य मतदान सामग्री प्राप्त करते हुए एक महत्वपूर्ण बात यह भी देखी गई एक अध्यापक जो आई.टी.एस. कॉलेज में प्रशिक्षण देते हैं उनकी शादी कल ही रायपुर मे हुई थी और वे श्वेशवर साहू आज मतदान करने के लिए रवाना हो रहे थे इस संबंध में जब उनसे चर्चा किया गया तो उन्होंने कहा कि मतदान का पर्व लोकतंत्र के लिए बहुत आवश्यक है शादी तो जिंदगी भर के लिए है कहीं कोई दिक्कत नहीं है । धमतरी मुख्य मार्ग केरेगांव थाना के पास ट्रक में लगी भीषण आग लग गई ट्रक जलकर खाक हो गया है पारले-जी बिस्किट लेकर जा रहा था लाखो का हुआ नुकसान रायपुर से बिस्किट भरकर नगरी की तरफ जा रहा था ट्रक पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ हत्या का आरोपी कोआजीवन कारावास की सजा मिलते ही न्यायालय से फरार हुआ आरोपी 2 जनवरी 2023 को अपने ही पिता बन सिंह सोरी की डंडे से पीट पीट कर की थी हत्या फरार आरोपी का नाम हेमलाल सोरी बोराई थाना अंतर्गत झूरा नदी का रहने वाला तलास ने जुटी धमतरी पुलिस जहर का सेवन करने के वजह से एक तेरह वर्षीय किशोरी की जान चली गई जो कि जिला राजनांदगांव कापा की बताई जा रही है भाई ने पढ़ाई करने जोर डाला तो नाराज हो कर जहर का सेवन किशोरी ने कर लिया घटना पाँच तारीख की है परिवार वालों को पता लगने पर उन्होंने तुरंत उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ कुछ दिनों तक उसका इलाज किया गया इस मामले की जानकारी परिवार वालों के साथ साथ अस्पताल प्रबंधन ने भी पुलिस को नहीं दी थी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर CEO रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेस वार्ता ली। बता दें कि राजनांदगांव महासमुंद और कांकेर लोकसभा में दूसरे चरण के तहत शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होंगे। बुधवार को इन तीनों सीटों पर चुनावी शोर थम गया। तीनों ही सीटों पर भाजपा और कांग्रेस ने मतदाताओं को रिझाने के लिए के लिए कई तरीके अपनाए। भाजपा ने जहां इन सीटों पर अपने बड़े नेताओं की नौ सभाएं की तो वहीं कांग्रेस की एक-दो सभाएं ही हो पाईं। गरियाबंद जिले के 573 मतदान केंद्रों में 26 अप्रैल को 4 लाख 600139 मतदाता मतदान करेंगे।सभी केंद्रों के लिए आज दल रवाना किया गया है। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के 9 संवेदनशील मतदान केदो में सुबह 7:00 से 3:00 बजे तक होगा मतदान । सुबह से कलेक्टर दिलीप अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले समेत जिले के आला अधिकारी दलों को रवाना करने में लगे हैं। कलेक्टर ने कहा की जिले के शहरी क्षेत्र के 52 केंद्रों में मतदान का जिम्मा महिला कर्मी संभालेंगेइसी तरह दो दिव्यांग और 10 यूथ कर्मियो को भी केंद्र का जिम्मा देकर समानता लाने का प्रयास किया गया है। भूपेश बघेल के नवाज खान से बेहद करीबी रिश्ते रहे हैं और कई मामलों में नवाज खान के ऊपर मामले भी दर्ज हैं राजनांदगांव लोकसभा के कई लोगों की जमीन हड़पने के उनके ऊपर आरोप है कई लोगों पर अत्याचार करना गुंडागर्दी करने के आरोप लगते रहे है और यह चर्चा का विषय रहा कि भूपेश बघेल का संरक्षण होने की वजह से उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती ऐसे ही भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया का भी नाम चर्चा में चल रहा है और भाजपा का कहना है कि 16 महीने से जेल में बंद सौम्या चौरसिया की भूपेश बघेल वकालत करते रहे हैं जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है शादी कल हुई और आज मतदान कराने रवाना