Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Apr-2024

आखिर कमलनाथ ने किसको बताया दिल के टुकड़े लोकसभा चुनाव के बीच मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा सबसे हॉट सीट बनी हुई है। पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र और कांग्रेस के इकलौते सांसद नकुलनाथ यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।एमपी में कांग्रेस छोड़ने वाले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा वह सभी हमारे दिल के करीब थे या कहें दिल के टुकड़े थे. उन्हें हमने अपने खून से सींचा था. यही दुआ करेंगे की वे जहाँ रहें खुश रहे. भोपाल लोकसभा सीट के लिए आज से भरे जाएंगे नॉमिनेशन भोपाल लोकसभा सीट के लिए आज शुक्रवार से नॉमिनेशन दाखिल किए जाएंगे। 19 अप्रैल तक नामांकन भरे जा सकेंगे। कलेक्टोरेट में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह नामांकन लेंगे। इसके चलते कलेक्टोरेट के 100 मीटर के दायरे में बेरिकेडिंग की गई है। नामांकन दाखिल करने के लिए कैंडिडेट को 3 गाड़ी और 4 अन्य लोगों को अंदर ले जाने की परमिशन रहेगी। भोपाल के आसिफ ने जीता INRC का पहला राउंड इटली में इंटरनेशनल इवेंट क्रेजी क्रॉस कप 15 व 16 मई को होगा। इसमें एक बार फिर भोपाल के जाने माने ऑफ रोड बाइकर सैयद आसिफ अली भाग लेंगे। आसिफ अली ने बताया कि यहां क्रेजी क्रॉस कप में मोटोक्रॉस इवेंट वेस्पा क्राॅस आयोजित होगा। यह यूनीक इवेंट है जो सबसे अलग होता है। इसमें दुनिया भर से 150 से अधिक प्रतिभागी भाग लेते हैं। इसमें अमेरिका ब्राजील स्पेन फ्रांस के अलावा कई यूरोपीय कंट्रीज शामिल होती हैं। आसिफ ने जीता INRC का पहला राउंड जीतकर क्वालीफाई कर लिया है. मध्यप्रदेश में भारी तबाही के आसार मध्यप्रदेश में पिछले 5 दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। नर्मदापुरम बैतूल नरसिंहपुर छिंदवाड़ा और पांढुर्णा समेत 36 जिलों में कही आंधी बारिश तो कहीं ओले का रेड अलर्ट है। अगले 4 दिन तक आंधी बारिश और ओले का दौर जारी रह सकता है। हवा की रफ्तार 30Km और अधिकतम गति 60Km प्रतिघंटा तक रह सकती है। कमलनाथ से कोई बैर नहीं नकुलनाथ के साथ नहीं - दीपक सक्सेना 2020 में कमलनाथ के लिए छिंदवाड़ा लोकसभा सीट छोड़ने वाले दीपक सक्सेना ने वोटिंग से पहले भाजपा जॉइन कर ली। वे कमलनाथ के सबसे करीबियों के गिने जाते थे। एक इंटरव्यू में दीपक सक्सेना ने कहा उन्हें कमलनाथ से कोई बैर नहीं है लेकिन वे नकुलनाथ के साथ नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा मैं आज जो भी हूँ कमलनाथ के कारन ही हूँ. यदि आगे कभी नाथ चुनाव लड़ेंगे तो में उनके साथ रहूँगा. दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होगी। पहले फेज में मध्य प्रदेश में भी मतदान डाले जाएंगे। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ईवीएम राग छोड़ा है। साथ ही चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि इलेक्शन कमीशन से कई बार सवाल पूछ चुका हूं लेकिन न तो जवाब दिया रहा है और न ही मिलने का समय मिल रहा है। प्राइवेट स्कूल संचालकों की सीएम से अपील मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूल शिक्षा विभाग स्पोर्ट्स फीस दोगुनी कर दी है। प्राइवेट स्कूल संचालकों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर शुल्क कम किए जाने की मांग की है। एसोसिएशन ने कहा इससे अभिभावकों में आर्थिक बोझ बढ़ेगा। उन्होंने पत्र में बताया स्कूल शिक्षा विभाग का नियम है कि 10 फीसदी से ज्यादा फीस वृद्धि न की जाए लेकिन क्रीड़ा शुल्क विभाग के अफसरों ने ही दोगुनी कर दी है। सपा जिलाध्यक्ष सहित कई नेता बीजेपी में शामिल लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में सदस्यता का सिलसिला जारी है। गुरुवार को सतना संसदीय क्षेत्र के नागौद में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सभा में भी बसपा कांग्रेस और सपा के कई नेता भाजपा में शामिल हुए। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह और सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष कमलाकर चतुर्वेदी सहित ने 15 से अधिक नेताओं ने भाजपा ज्वाइन की है। ईद पर क्यों बंद रहता है नीमच जिले का जावद नगर? गुरुवार को माहे रमजान के तीस रोजे पूरे होने के साथ जावद नगर में मुस्लिम समाज द्वारा ईद-उल-फितर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान नगर पूरी तरह से बंद रहा। नगर में तीन अप्रैल 2015 को एक घटना हुई थी। हनुमान जयंती के चल समारोह पर नगर के खुर्रा चौक में कुछ लोगों ने जुलूस पर पथराव कर दिया था। इसी घटना के बाद से वर्ग विशेष के त्योहारों पर नगर बिना किसी आह्वान के शत-प्रतिशत बंद रहता है। विरोध स्वरूप यह क्रम तीन अप्रैल 2015 से निरंतर जारी है। ढाबे पर बेची जा रही थी अवैध शराब आबकारी टीम ने मारा छापा लोकसभा चुनाव के लिए जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। शराब के अवैध परिवहन बिक्री को रोकने के लिए लगातार सघन चेकिंग की जा रही है। इसके बावजूद जिले में अवैध शराब की बिक्री पर लगाम नहीं लग पा रही। ढाबों और निचली बस्तियों में अवैध शराब का गोरखधंधा खूब चल रहा है। जिला आबकारी टीम ने विदिशा रोड स्थित ढाबे पर घेराबंदी की और तलाशी ली है जहां झाड़ियों में छिपाकर रखी अवैध शराब बरामद की गई है।