Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Apr-2024

कांग्रेस भाजपा और बसपा प्रत्याशी पर निर्दलीय प्रत्याशी बनवारी सेठ ने चलाये शब्दबाण गणगौर विसर्जन के लिये शहर में निकाली भव्य शोभायात्रा अकेले बैहर विधानसभा में 1 लाख से अधिक मतदाता सूचना पर्चियां बांटी बालाघाट. लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान की तिथि नजदीक आते ही राजनीति गरमाने लगी है। राजनैतिक दलों के नेताओं द्वारा एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का दौर जोरों पर है। कांग्रेस प्रत्याशी सम्राटसिंह सरस्वार व बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे द्वारा गत दिनों से एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का दौर जारी था वहीं गुरूवार को बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी कॉमेडी कलाकर धनेन्द्र शरणागत देव पंवार उर्फ बनवारी सेठ ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी सहित बसपा प्रत्याशी के बारे में टिप्पणी करते हुये कहा कि भाजपा प्रत्याशी भारत पारधी कह रही है कि प्रत्याशी देखकर नहीं मोदी जी को देखकर वोट दें ऐसे में मोदी जी थोड़े ही बालाघाट-सिवनी की समस्या को हल करने आएंगे। बालाघाट। हिन्दु धर्मावल्बियों में अलग-अलग जाति समुदाय के आने वाले विभिन्न तीज त्यौंहारों का विशेष महत्व होता है। सभी त्यौंहार बड़े ही उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी कड़ी में राजस्थानी समाज का प्रमुख गणगौर पूजन महिलाओं द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास से आस्था के साथ मनाया गया। १६ दिवसीय इस गणगौर पूजन का समापन ११ अप्रैल को गणगौर विसर्जन के साथ किया गया। इस अवसर पर शाम करीब ४ बजे शहर के इतवारी बाजार स्थित सिद्धेश्वरी मंदिर से गणगौर विसर्जन के लिये भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें झांकियां भी शामिल रही। बालाघाट । लोकसभा निर्वाचन २०२४ के तहत १९ अप्रैल को मतदान होना है। मतदाताओं तक इस संदेश को पहुँचाने और उन्हें मतदाता सूची में नाम होने की जानकारी मतदाता सूचना पर्चियों के माध्यम से सम्बंधित बीएलओ के माध्यम से दी का रही है। बैहर तहसीलदार रोहित ने बताया कि अब तक विधानसभा में १७९४६७ मतदाता पर्चियां वितरित की जा चुकी है। शेष रही ५३६५८ पर्चियां भी मतदाताओं तक पहुँचाने का कार्य चल रहा है। सभी पर्चियां १८ अप्रैल से पूर्व तक मतदाताओं को प्रदाय कर दी जाएगी। आगामी दिनों मे होने वाले लोकसभा चुनाव एवं त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री समीर सौरभ के निर्देश मे थाना लालबर्रा थाना बहेला थाना लांजी एवं थाना वारासिवनी के संवेदनशील इलाकों मे फ्लैग मार्च निकाला गया । जिले मे शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर लागातार पुलिस बल एवं सीआरपीएफ की टीम के द्वारा थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है जिसमे आमजन को निर्भीक होकर मतदान मे बढ चढकर हिस्सा लेने एवं शांतिपूर्वक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है बालाघाट. मुस्लिम समुदाय का पवित्र माह रमजान में रोजेदारों द्वारा रोजा रखकर अल्लाह की इबादत कर जिला मु यालय सहित तहसील व पूरे जिले में ईदउल फितर का पर्व गुरूवार को प्रेम व भाईचारे के साथ हर्षोल्लास से मनाई गई। इस वर्ष मौसम में बदलाव होने के चलते बुधवार की रात गरज चमक के साथ शहर सहित जिले में बारिश होने व गुरूवार की सुबह भी मौसम खराब रहने से पुलिस लाईन स्थित ईदगाह मैदान में मुस्लिम समाज द्वारा ईद की नमाज अदा न कर शहर के विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की गई। जहां ईद के खुदबे के साथ इमाम ने ईद उल फितर की नमाज पढ़ाई वहीं सामूहिक रूप से दुआएं मांगी गई। जिसके बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।