Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Apr-2024

भोपाल: आरिफ मसूद की विधायकी पर संकट.... मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। जबलपुर हाईकोर्ट ने भाजपा प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए विधायक आरिफ मसूद को नोटिस जारी कर 14 अप्रैल 2024 तक जवाब मांगा है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपने नामांकन-पत्र में एसबीआई से खुद और पत्नी रुबीना के नाम लिए गए बैंक लोन का उल्लेख नहीं किया है। जिस पर सुनवाई करते हुए MP हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक अग्रवाल ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है। कांग्रेस विधायक के खिलाफ केस दर्ज़ मंत्री के खिलाफ दिया बयान मध्यप्रदेश के रतलाम-झाबुआ लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के बेटे और झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ आलीराजपुर पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन की FIR दर्ज की है। 7 अप्रैल को आलीराजपुर के एक फार्म हाउस में हुए होली मिलन समारोह में विक्रांत भूरिया ने वन मंत्री नागरसिंह चौहान को रेत जमीन और शराब का माफिया बताया था। आपत्तिजनक बयानबाजी के बाद विक्रांत के खिलाफ आलीराजपुर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। आरजीपीवी घोटाले में सरकार को मिली बड़ी सफलता भगोड़ा गिरफ्तार राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के घोटाले में सरकार ने पूर्व कुलपति प्रो. सुनील कुमार को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। सरकार ने उनको कुछ दिन पहले निलंबित किया था। बता दें एबीवीपी ने फरार आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण का आरोप लगा कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया था। इसके बाद सरकार और पुलिस की तरफ से तेज कार्रवाई देखने को मिली। प्रो. सुनील कुमार ने भोपाल जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। IPL पर लगाया आठ करोड़ का सट्टा पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार मध्य प्रदेश की खंडवा पुलिस ने आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों को पकड़ा तब तक वह दिन भर में करीब 9 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब किताब कर चुके थे। आरोपियों के लैपटॉप और मोबाइल की जांच में अब तक साढ़े आठ करोड़ से ज्यादा का सट्टा खिलने का साक्ष्य मिले हैं। भोपाल में ताजुल मसाजिद में ईद की नमाज अदा मध्यप्रदेश में ईदुल फितर उल्लास के साथ मनाई गई। प्रदेशभर की मस्जिदों में रोजेदारों ने नमाज अदा की। इसके बाद तकरीर हुई। राजधानी भोपाल की ताजुल मसाजिद में मुफ्ती अब्दुल कलाम ने मुसलमानों से गाय-बैल के कारोबार से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बनाई जा रही मुसलमानों की छवि पर भी चिंता व्यक्त की। मुफ्ती अब्दुल कलाम ने हिंदू-मुस्लिम एकता पर जोर दिया है। तीसरे चरण के लिए 12 अप्रैल से भरे जाएंगे नामांकन प्रदेश में पहले चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए काउंट डाउन शुरू हो गया है। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 17 अप्रैल की शाम 6 बजे चुनावी शोर थम जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय तीसरे चरण के नामांकन की तैयारियों में जुट गया है। 12 अप्रेल से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया में अब बैतूल लोकसभा सीट भी शामिल हो गई है जहां के बीएसपी कैंडिडेट की हार्ट अटैक से मौत होने पर यहां का चुनाव दूसरे चरण से हटाकर तीसरे चरण में शिफ्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री को आदिवासी समाज से माफी मांगनी चाहिए- जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधवार को अनूपपुर में लोकसभा प्रत्याशी के प्रचार के लिए पहुंचे। उन्होंने दमेहड़ी में आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित किया। जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए राहुल गांधी के ऊपर दिए बयान पर सीएम मोहन यादव को घेरा है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री को आदिवासी समाज से माफी मांगनी चाहिए। यह अपमान आदिवासियों का अपमान है। मोहन यादव दिनों दिन यह बताते जा रहे हैं कि वह पर्ची के मुख्यमंत्री हैं। जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री नहीं हैं। एमपी में आंधी-बारिश का रेड अलर्ट छिंदवाड़ा में गुरुवार सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने लगातार पांचवें दिन मध्यप्रदेश में ओले-बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है। भोपाल-इंदौर समेत 31 जिलों में भी गरज-चमक ओले बारिश और आंधी चलने का अनुमान है। नर्मदापुरम-बैतूल जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से आंधी चल सकती है। स्ट्रीट डॉग पर इंसानों की हैवानियत मध्यप्रदेश के उमरिया में हैरान करने वाली घटना हुई है। कुछ युवकों ने एक स्ट्रीट डॉग की पत्थर से मार-मारकर हत्या कर दी। डॉग के सिर पर युवक आखिरी सांस तक पत्थर मारते रहे। डॉग की मौत होने के बाद युवक दूर जाकर खूब हंसे। युवके शरीर पर कुत्ते का खून भी लगा था। घटना बिरसिंहपुर पाली के मेढ़की गांव की है। वीडियो सामने आने के बाद सामाजिक संस्था ने थाने में मामला दर्ज कराया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मध्यप्रदेश दौरे पर.... रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार 11 अप्रैल को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे रीवा और सतना लोकसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए सभा को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार राजनाथ सिंह पहले रीवा पहुंचेंगे। जहां मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से दोपहर में वह सतना के नागौद जाएंगे। यहां अगोल मैदान में जनसभा में शामिल होंगे।