Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Apr-2024

एंकर : उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के बफर जोन में पोटास बम से मादा भालू का शिकार करने का मामला सामने आया है. भालू का शव इंदागांव बफर परिक्षेत्र पहाड़ी के नीचे मिला है पोटास बम फटने से भालू का जबड़ा फड़ा हुआ है और आगे दोनों पैरों के नाखून गायब है। अज्ञात शिकारियों को पकड़ने के लिए डॉग स्क्याड व एन्टीपोचिंग उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व की टीम जुटी है। अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार 20 लाख रुपये की 35 बाइक जप्त छत्तीसगढ़ कोंडागांव अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के खिलाफ कोण्डागांव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की करीब 20 लाख रुपये की 35 मोटर सायकलो को भी जप्त किया है। गिरोह के बाकी सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीम जुटी हुयी है. हाथियों के आगमन से वन विभाग सतर्क कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्र गुरु घासी दास राष्टीय उद्यान बैकुंठपुर पार्क परिक्षेत्र सोनहत में हाथियों के आगमन से वन विभाग अमला सतर्कता बढ़ी हुई है लगातार 2 दिन से विभाग हाथियों के दल पर नजर बनाए हुए है। सोनहत से रामगढ़ मुख्य मार्ग के समीप हांथीयो की आमद से परिक्षेत्र के कर्मचारी चौक्कना है राहगीरों को समझाइश दे कर सतर्क किया जा रहा है। दूसरी ओर पर्यटन स्थल बालमगढ़ी जाने पर रोक लगा दी गई है ताकि कोई जनहानी न हो।