भारतीय जनता पार्टी में विपक्षी दलों के नेताओं का बढ़ना अब पार्टी के लिए चिंता का विषय बनता नजर आ रहा है । सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब भाजपा में लगातार बढ़ रहे कुनबे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से पार्टी में एंट्री के लिए मानक तय करने का सुझाव दिया है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि भाजपा का परिवार लगातार बढ़ रहा है और अब ज्यादा लोग हो गए हैं । वहीं भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जो काम किए जा रहे हैं उससे प्रभावित होकर लोग भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं । पहले नवरात्र पर बिल्केश्वर मंदिर से तीन किलोमीटर दूर सुनारकोठी स्थित पहाड़ी पर मां चामुंडा की पूजा अर्चना करने जा रहे श्रद्धालुओं को पार्क प्रशासन ने रोक दिया। पार्क प्रशासन ने कहा कि आरक्षित वन क्षेत्र में किसी को प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वहीं मां चामुंडा देवी मंदिर मुक्ति आंदोलन समिति ने कहा कि पार्क अनुमति देने के लिए पत्राचार नहीं कर रहा है पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मां चामुंडा देवी के श्रद्धालु हरकी पैड़ी से कलश यात्रा निकालकर 11 बजे बिल्केश्वर मंदिर स्थित मां चामुंडा देवी के प्रवेशद्वार पर पहुंचे। पार्क और पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट था। उत्तराखंड सरकार राज्य के मद्रासो को आधुनिक बनाने का कार्य लगातार कर रही है।... वही मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासिम ने कहा मद्रासो में एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को लागू किया जा रहा है। इन मद्रासो में पढ़ने वाले बच्चे आने वाले भविष्य में आईएएस आईपीएस और इंजीनियर बनेंगे और राष्ट्र की सेवा करेंगे।... भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा इस सरकार में हमारे तमाम मुसलमान / तमाम वर्गों का कल्याण हुआ है। पिछले दिनों नानकमत्ता में हुई डेरा प्रमुख की हत्या में वांछित बदमाश की देर रात एक मुठभेड़ में मौत हो गई पुलिस के मुताबिक भगवानपुर क्षेत्र में जब मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह अपनी मोटरसाइकिल से पिरान कलियर जाने वाले रास्ते पर भागे जहाँ बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई इस मुठभेड़ में एक बदमाश मोके से भाग निकला वही दूसरे बदमाश को जब रूड़की सिविल अस्पताल लाया गया तो वहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जैसे जैसे 19 अप्रैल करीब आती जा रही है वैसे ही राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार तेज़ होता जा रहा है वही कई पार्टियों के नेता इधर से उधर भी भाग रहे है कभी कोई कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा रहा है तो कोई आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस जॉइन कर रहा है l आज रूड़की के एक निजी होटल में आम आदमी पार्टी के कई कार्यकरकर्ताओ ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के साथ पार्टी को भारी मतों से जीत दिलवाने की बात कही l वहीं हरिद्वार लोकसभा के कांग्रेस प्रतयाशी वीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस बार पूरे प्रदेश की पांचों सीटें कांग्रेस की झोली में जाने वाली है और उन्हें जनता जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है l