जंगल में क्या कर रहे राहुल गाँधी ? कांग्रेस सांसद राहुल का मंगलवार को नया अंदाज देखने को मिला। उमरिया में राहुल गांधी महुआ बीन रहीं आदिवासी महिलाओं के पास पहुंचे और उनके साथ न सिर्फ लंबी चर्चा की बल्कि जमीन से महुआ उठाकर उसका स्वाद भी चखा। राहुल गांधी ने महुआ कलेक्ट कर रहीं महिलाओं से उनके घर-परिवार के बारे पूछा और कांग्रेस की चुनावी गारंटियों से अवगत कराया है। राहुल गांधी से मिलकर महिलाएं काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा हमने सोचा नहीं था इतना बड़ा नेता कभी खुद चलकर हमारे पास आएगा। दिग्विजय-कमलनाथ को लेकर ये क्या कह गए सीएम मोहन यादव ग्वालियर दौरे के दौरान कांग्रेस और उसका नेतृत्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निशाने पर रहे। सोमवार रात थाटीपुर के महिला सम्मेलन में उन्होंने कहा कांग्रेसियों के दिलों में महिलाओं के लिए कभी मान-सम्मान नहीं रहा। कमलनाथ आईफा अवार्ड में मुंबई की अभिनेत्री को ला रहे थे। दिग्विजय सिंह बहन-बेटी के लिए गंदा शब्द उपयोग करते हैं। बहन-बेटी के बजाए इनके अपने भोग-विलास की देवी दिखती है। राहुल गाँधी को लगा सदमा बुरा फँसे शहडोल में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म होना चर्चा का विषय बन गया है.चुनावी समर में मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर फ्यूल न होने की वजह से शहडोल से उड़ान नहीं भर सका और राहुल गांधी शहडोल में ही फंस गए. उन्हें शहडोल के ही एक निजी होटल में रुकना पड़ा. राहुल गांधी ने रात शहडोल में गुजारी है आज सुबह 6 बजे जबलपुर के लिए रवाना हुए. राहुल गांधी उड़ान नहीं भरेंगे- शिवराज शहडोल में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का ईंधन ख़त्म होने पर शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा राहुल गांधी शहडोल आए लेकिन ईंधन की कमी के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. अगर कांग्रेस का ईंधन खत्म हो गया है तो राहुल के हेलीकॉप्टर के लिए ईंधन कैसे होगा? पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान नहीं भर पा रही है. मैडम सोनिया गांधी उन्हें कितना भी धक्का दें राहुल गांधी उड़ान नहीं भरेंगे. चैत्र नवरात्रि शुरू प्रदेश के मंदिरों में भक्तों की भीड़ आज मंगलवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है। शक्तिपीठ उज्जैन के हरसिद्धि माता मंदिर मैहर की शारदा भवानी सीहोर जिले के सलकनपुर में विजयासन माता मंदिर दतिया में मां पीतांबरा पीठ आगर मालवा जिले के मां बगुलामुखी मंदिर और दूसरे देवी मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ है। भक्त माता के दर्शन दूर दूर से हाज़िरी लगा रहे है. मध्य प्रदेश में भारी तबाही का मंजर जल्द.. मध्यप्रदेश में अगले 7-8 दिन तक आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। आज मंगलवार को 42 जिलों में बारिश और 4 जिलों में ओले गिरने का अनुमान है। छिंदवाड़ा सिवनी बालाघाट मंडला और डिंडोरी भी इसकी चपेट में रहेंगे। 10-11 अप्रैल को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। सोमवार को सागर छिंदवाड़ा नर्मदापुरम और सिंगरौली में ओले गिरे जबकि भोपाल नर्मदापुरम समेत कई जिलों में गरज-चमक और आंधी के साथ बारिश भी हुई है। MP में 2 दिन में पीएम मोदी का दूसरा दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 दिन में दूसरी बार मध्यप्रदेश आ रहे हैं। मोदी मंगलवार को बालाघाट में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 2 बजे बालाघाट के पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। फिर कार से सभास्थल उत्कृष्ट विद्यालय जाएंगे। भाजपा का दावा है पीएम मोदी को सुनने के लिए 25 से 30 हजार लोग जुटेंगे। सात अप्रैल को PM मोदी जबलपुर आए थे। दो दिन में मोदी का एमपी भ्रमण पर आये है। RGPV के फरार आरोपियों पर 30 हजार का इनाम भोपाल की राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी में सरकारी खाते 19.48 करोड़ रुपये प्राइवेट खाते में ट्रांसफर करने के मामले में फरार पूर्व कुलपति डॉ. सुनील कुमार पूर्व रजिस्टार आरएस राजपूत और सेवानिवृत्ति कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा पर पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दी। साथ ही आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी। इसके लिए पुलिस ने न्यायालय में आवेदन दिया है। पूर्व कुलपति डॉ. सुनील कुमार और पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत की पत्नी और बेटों से उनके बारे में पूछताछ की जा रही है। छिंदवाड़ा में शिवराज की सभा का उड़ा तंबू पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को बसरते पानी में छिंदवाड़ा जिले के चावल पानी पहुंचे। यहां आंधी तूफान के चलते सभा का टेंट ही निकल गया। साथ ही बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। इस पर पूर्व सीएम ने कार की बैटरी से माइक और लाउडस्पीकर लगाकर सभा की। शिवराज ने कहा कि नागपुर उतरकर और अलग-अलग जगह कार्यक्रम करते हुए चावल पानी पहुंचा हूं। बीच में मुझे कहा गया कि पानी गिर रहा है ओले गिर रहे हैं मत जाओ। मैंने कहा आंधी तूफान कुछ भी आए चावल पानी तो जाकर मानूंगा। 9वीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा का खराब परिणाम देने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई फरवरी-मार्च में आयोजित हुई 9वीं और 11वीं का परीक्षा परिणाम एक अप्रैल को जारी कर दिया गया है। हाल ही में इस परीक्षा परिणाम काे लेकर इंदौर के प्रीतमलाल दुआ सभागृह में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें 20 से अधिक स्कूल ऐसे निकले जिनका परीक्षा परिणाम 40 फीसदी से कम आया है। ऐसे स्कूलों के शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।