Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Apr-2024

जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहे है वैसे वैसे ही सभी दलों के नेताओ का चुनाव प्रचार तेज़ होता जा रहा है इसी के चलते आज भगवानपुर और पिरान कलियर विधानसभा में हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का रोड शो हुआ यह रोड शो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के हर गाँव से होकर गुज़रा और कई गाँवों में इनका ज़ोरदार सवागत भी किया गया l इस मौके पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की उन्हें हर वर्ग के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिसके चलते उन्हें पूरा यकीन है कि क्षेत्र की जनता आने वाली 19 अप्रैल को उनको भारी मतों से जितने वाली है भारतीय जनता पार्टी का 44वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि इस लोकसभा चुनाव में घर-घर जाकर लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से अवगत कराएंगे और भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर 400 पार के नारे के साथ विजयी बनायेंगे l इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा ने कहा कि 44 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है l पौड़ी जिले में बीती देर शाम को घात लगाए गुलदार ने श्रीनगर के शेरकोट गंगा नाली वार्ड नंबर 5 में एक 7 वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया। रेंज अधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी बताया कि घायल बच्ची को श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। बताया कि घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया जिसके बाद गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। बताया कि गुलदार को वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर पौड़ी नागदेव रेंज लाया गया है जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। देशभर के कई राज्यों में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों का जनता से वादें करने का दौर भी शुरू हो गया है । इसी क्रम में बीते दिन कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया न्याय पत्र का नाम दिया है। इसी कड़ी में आज पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस से टिहरी लोकसभा कॉर्डिनेटर मंत्री प्रसाद नैथानी ने प्रेस वार्ता की जिसमे उन्होंने घोषणा पत्र के बारे में जानकारी दी। गर्मी का सीजन शुरू होते ही वन विभाग के लिए जंगलों को आग से बचना एक बड़ी चुनोती होता है। जिसको लेकर वन विभाग पूरी तरह सतर्क है। आग की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए थानो रेंज अंतर्गत वन विभाग द्वारा फायर सेफ्टी अभियान चलाया गया। पतझड़ के दौरान नीचे गिरे हुए सूखे पत्ते जंगल मे बनी फायर लाइनों के लिए बड़ी समस्या है। और जंगल मे आगजनी की घटना होने के पर यह फायर लाइने आग भुझाने में मददगार साबित होती है। जिनको साफ रखना वन विभाग के लिए बड़ी चुनोती होती है। इसी को लेकर आज वन विभाग की टीम ने फायर लाइनों में पड़े पत्तों को जलाया ताकि आग की घटना होने पर जंगल को आग फैलने से आसानी से बचाया जा सके।