एमपी में आने वाली है तबाही! 4 दिन रहें सतर्क मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है. 24 घंटे बाद 7 अप्रैल से प्रदेश के 18 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है. खराब मौसम का दौर कम से कम तीन दिन तक जारी रहेगा. मौसम विभाग की ओर से पन्ना मंडला सिवनी छिंदवाड़ा और बालाघाट जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 8 अप्रैल को भी प्रदेश के 15 जिलों में बारिश होने के आसार हैं. 9 अप्रैल को 29 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. कांग्रेस को एक और झटका दिग्विजय के करीबी ने छोड़ी कांग्रेस मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक रामलाल मालवीय बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक रामलाल मालवीय पार्टी को अलविदा कह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उज्जैन की घटिया से पूर्व विधायक रामलाल मालवीय में बीजेपी का दामन लिया है। तीन बार के विधायक रामलाल मालवीय पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते रहे है। उन्होंने सीएम डॉ मोहन यादव पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। MP में कैंडिडेट सिलेक्शन पर पटवारी-सिंघार में ठनी मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं के बीच उम्मीदवार चयन को लेकर ठन गई है। सूत्रों की मानें तो पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बीच विदिशा लोकसभा सीट पर उम्मीदवार को लेकर टकराव की स्थिति बन गई है।नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस के कार्यक्रमों से भी दूरी बना रखी है. नेता प्रतिपक्ष ने राहुल गाँधी को भी यह सूचना भेज दी है कि उम्मीदवारों के चयन में उनकी राय को नहीं माना गया है. 7 अप्रैल को पीएम मोदी का जबलपुर में रोड शो मध्यप्रदेश में चुनावी समर चरम सीमा पर है। स्टार प्रचारकों की एंट्री भी होना शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एमपी में चुनाव प्रचार की शुरुआत संस्कारधानी जबलपुर से 7 अप्रैल को कर रहे है। जबलपुर में पीएम मोदी का रोड शो होगा जो कि शहर के कटंगा तिराहे से छोटी लाइन तो करीब 1.2 किलोमीटर होगा। संगठन और पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं पीएम मोदी के आगमन को लेकर घर-घर पीले चावल देते हुए निमंत्रण दिया जा रहा है। यह मेरा आखिरी चुनाव- कांतिलाल भूरिया रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने कहा यह चुनाव मेरा आखिरी चुनाव है. इस चुनाव के बाद मै आपके साथ समाज सेवा आदिवसियों की सेवा के साथ किसानों व गरीबों की लड़ाई लडूंगा। इस आखिरी चुनाव में आप मुझे जिताओं। मेरी आप लोगों से प्रार्थना है. भूरिया ने कहा बीजेपी गुमराह करने का काम कर रही है भाजपा को सबक सिखाना है. हमें खेद है मौला अली... धीरेंद्र शास्त्री की वायरल वीडियो पर सफाई बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर मौला अली को लेकर दिए गए कथित बयान पर अब विवाद बढ़ता जा रहा है. धीरेंद्र कृष्ण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है. जिस पर धीरेन्द्र शास्त्री ने हम किसी धर्म या धर्मगुरु के खिलाफ नहीं हैं. हमारे मन में सबके प्रति सम्मान है. हमने मौला अली के बारे जितना पढ़ा और समझा है उससे वह अहिंसा के पुजारी हैं. हमारे वीडियो को मौला अली से जोड़ा गया है जो दुष्प्रचार है. भोपाल में इंडिया गठबंधन की पहली बैठक इंडिया गठबंधन की मध्यप्रदेश में बड़ी बैठक बुलाई गई है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इंडिया गठबंधन के दलों की पहली बैठक आयोजित की गयी है। इसमें आम आदमी पार्टी RJD NCP शरद पवार समानता दल लेफ्ट पार्टियां और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी। सभी नेता लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय करेंगे। डॉक्टर पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप मौत की दहलीज पर खड़ा युवक सागर जिले की बहुचर्चित भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर प्रमोद सिजेरिया के विरुद्ध एक मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया है। पीड़ित ने बताया भोपाल में एम्स और हमीदिया दोनों ही अस्पतालों में डॉक्टर ने कहा कि डॉक्टर प्रमोद सिजेरिया द्वारा आपके बेटे का ऑपरेशन बिगाड़ दिया गया है इसलिए अब और कोई भी उसका इलाज नहीं कर सकता। उज्जैन में बदमाशों ने 6 लोगों को चाकू मारे उज्जैन में फिर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बाबा महाकाल के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु की कार ई-रिक्शा से टकराई तो विवाद हो गया। बीच बचाव करने आए लोगों पर ई-रिक्शा ड्राइवर के साथियों ने चाकू से हमला घायल कर दिया। सभी आरोपी महाकाल थाना क्षेत्र के नलिया बाखल के रहने वाले हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज देखकर बाकी आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। ग्वालियर की कोर्ट का राजद प्रमुख लालू के खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मध्य प्रदेश की एमपीएमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मामला हथियारों की अवैध खरीद-फरोख्त से जुड़ा है और करीब 26 साल से लंबित है। ग्वालियर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस संबंध में लालू के खिलाफ यह वारंट जारी किया है। ग्वालियर की अदालत ने लालू प्रसाद यादव को इस मामले में 1998 में फरार घोषित किया था। मामला 23 अगस्त 1995 से 15 मई 1997 के बीच का है।