Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Apr-2024

भारत आतंकियों को PAK में घुसकर मार रहा- द गार्जियन अमेरिका कनाडा और ब्रिटेन के दैनिक अखबार द गार्जियन ने भारत पर विदेशी धरती पर हत्याओं की कोशिश किए जाने का आरोप लगाया है. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद और रूस की केजीबी से प्रेरणा ली है जो विदेशी धरती पर अपने दुश्‍मनों की हत्याओं के लिए जानी जाती हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय ऐसे आरोपों को कई बार सिरे से खारिज कर चुका है. उरी में आतंकी घुसपैठ की कोशिश सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक आतंकी ढेर बारामूला में नियंत्रण रेखा में घुसपैठ कर रहे आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। इस भिडंत में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। अफसरों के अनुसार सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है जिसमें एक आतंकवादी मारा गया है। टीवी पर द केरल स्टोरी न दिखाएं- सीएम की अपील केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आज गुरुवार को दूरदर्शन चैनल पर अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी का टेलीकास्ट करने से मना किया है। उन्होंने दूरदर्शन ने विवादास्पद फिल्म की स्क्रीनिंग वापस लेने की अपील की है। उन्होंने फिल्म कीटीवी पर स्क्रीनिंग करने से मना करते हुए कहालोकसभा चुनाव से पहले इस फिल्म को दिखाने से सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा। सीएम पिनाराई विजयन ने एक ट्वीट करते हुए दूरदर्शन से इसे रोकने की गुजारिश की है। RBI ने मौद्रिक नीति को लेकर किए बड़े एलान भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास आज प्रमुख ब्याज दरों पर मौद्रिक नीति समिति के फैसले की घोषणा कर दी है। आरबीआई एमपीसी ने ब्याज दरों यानी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। इसे 6.5% पर अपरिवर्तित रखा गया है। यह वित्तीय वर्ष 2024-25 में पहली मौद्रिक नीति समिति की घोषणा है। केंद्रीय बैंक ने पिछली लगातार छह एमपीसी बैठकों में रेपो दर को अपरिवर्तित रखा था। सातवीं बैठक में भी रेपो दर को 6.5 प्रतिशत ही रखा गया है। पूर्व सीएम की कार को बीच रास्ते रोका लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से सभी पार्टियां लोगों को लुभाने की कोशिश में है। इस बीच चुनाव में पैसे का गलत इस्तेमाल न हो इसके लिए चुनाव आयोग अपनी कड़ी नजर बनाए हुए हैं। तमिलनाडु के पूर्व सीएम और एआईएडीएमके नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी की गाड़ी को चुनाव आयोग की टीम ने रोक दिया। चुनाव अधिकारियों ने गाड़ी की जांच के लिए कई देर तक इसे रोके रखा। आज जारी होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति मुख्यालय में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि घोषणा-पत्र पार्टी के पांच न्याय हिस्सेदारी न्याय किसान न्याय नारी न्याय श्रमिक न्याय और युवा न्याय पर आधारित होगा। घोषणा-पत्र में 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा भी किया गया है। लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच 98.52 करोड़ की शराब जब्त लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच कर्नाटक आबकारी विभाग ने मैसूरु ग्रामीण जिले में चामराजनगर निर्वाचन क्षेत्र से 98.52 करोड़ की शराब जब्त की है। आयकर विभाग और स्टैटिक सर्विलेंस टीम ने 3.53 करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त की है। आईटी विभाग ने बंगलूरू उत्तर संसदीय क्षेत्र से 2.20 करोड़ रुपये जब्त किया है। एसएसटी ने कलबुर्गी जिले के गुलबर्गा निर्वाचन क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 35 लाख रुपये और उडुपी-चिक्कमगलुरु निर्वाचन क्षेत्र में 45 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। निष्पक्ष चुनाव पर UN हमें लेक्चर ना दे- विदेश मंत्री एस जयशंकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को भारत में चुनावों पर संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी की हालिया टिप्पणी को लेकर जवाब दिया है. उन्होंने कहा वैश्विक निकाय को यह बताने की जरूरत नहीं है कि देश में चुनाव ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष’ होने चाहिए. जयशंकर ने कहा ‘संयुक्त राष्ट्र को हमे यह कहने की जरूरत नहीं है कि हमारे चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होने चाहिए. मेरे साथ भारत के लोग हैं. भारत के लोग यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हों. इसलिए इसके बारे में चिंता न करें.’ सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की गिरावट शेयर बाजार में आज 3 अप्रैल को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 73600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की गिरावट है यह 22350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयरों में गिरावट और 4 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग और फाइनेंशियल्स में ज्यादा गिरावट है। IPL 2024 : पंजाब ने गुजरात को 3 विकेट से हराया गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच को पंजाब किंग्स की टीम ने अपने नाम किया है। पंजाब ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गुजरात की टीम ने चार विकेट खोकर 20 ओवर में 199 रन बनाए। मैच के आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स ने इस टारगेट को चेज कर लिया। पंजाब ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 200 रन बनाए। पंजाब ने यह 3 विकेट से मैच जीत लिया है।