शिवराज को घर से उठा ले गया तेंदुआ मध्यप्रदेश के बड़वानी में दर्दनाक घटना हुई है। घर में मां के साथ सो रहे 10 साल के बच्चे को लेपर्ड उठाकर ले गया है। लेपर्ड ने बच्चे शिवराज का शिकार कर लिया। बच्चे का शव घर से 500 मीटर दूर खाई में मिला है। उसका सिर गायब था। पुलिस और वन विभाग के अमले ने जांच शुरू कर दी है। मामला बड़वानी के खुरमाबाद गांव में बुधवार रात का है। बच्चे की शिकार की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। RSS प्रमुख मोहन भागवत का मध्य प्रदेश दौरा राष्ट्र्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहनराव भागवत इन दिनों मध्य प्रदेश के प्रवास पर हैं। शुक्रवार 5 अप्रेल को उन्होंने खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। मोहन भागवत ने यहां ओंकारेश्वर का जलाभिषेक व पूजन कर ओकार पर्वत पर आकार ले रही आदि गुरु शंकराचार्य की विशाल प्रतिमा का अवलोकन किया। एक ही क्लास की हर स्कूल में अलग-अलग बुक्स अभिभावक परेशान भोपाल में एक ही क्लास की हर स्कूल में अलग- अलग प्रकाशन से पढ़ाया जा रहा है। स्कूलों की मनमानी के कारण अभिभावकों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. यहां अधिकांश प्राइवेट स्कूलों में पहली से पांचवीं क्लास के स्टूडेंट्स को अलग-अलग पब्लिकेशन की बुक्स से पढ़ाया जा रहा है। मध्यप्रदेश सरकार ने प्राइवेट स्कूलों में NCERT SCERT की बुक्स से पढ़ाने की व्यवस्था दी है।यहाँ अलग- अलग पब्लिकेशन की बुक्स का खेल स्कूल और बुक स्टोर संचालकों की मिलीभगत से चल रहा है। एमपी नगर मेट्रो स्टेशन निर्माण में बड़ी लापरवाही भोपाल मेट्रो के लिए करीब 45 करोड़ की लागत से बने एमपी नगर स्टेशन के निर्माण में बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रगति पेट्रोल पंप के पास बने इस स्टेशन की ऊंचाई जमीन से महज 4.5 मीटर है। यानी बोर्ड ऑफिस से आरकेएमपी स्टेशन की ओर जाने वाले रोड से यदि बड़े डंपर या ट्राॅले गुजरे तो वे यहां फंस जाएंगे क्योंकि इन वाहनों की ऊंचाई 4.75 मीटर से 5 मीटर तक होती है। पूर्व CM शिवराज व वी डी शर्मा के खिलाफ जमानती वारंट पर रोक मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने आपराधिक मानहानि के एक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के खिलाफ जमानती वारंट जारी करने के विशेष अदालत के आदेश पर रोक लगा दी है. अदालत के अनुसार दोनों नेता नामांकन पत्र दाखिल करने की आवश्यकताओं को पूरा करने में बहुत व्यस्त हैं इसी कारण वह न्यायालय के समक्ष अपना व्यक्तिगत वचन पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके. दिग्विजय सिंह की अनूठी कोशिश बनी चर्चा का विषय मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह 33 साल बाद अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र राजगढ़ से बतौर उम्मीदवार लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे हैं. सूबे के मुख्यमंत्री रह चुके दिग्विजय प्रचार के अपने अनूठे तरीके की वजह से चर्चा में है. दिग्विजय शुरू से ही EVM के खिलाफ रहे हैं वह लोगों से ख़ास एक खास अपील भी कर रहे हैं कर रहे हैं..वो है राजगढ़ सीट से 400 उम्मीदवारों को मैदान में उतारो. दिग्विजय का मानना है ऐसा करने से चुनाव आयोग को EVM की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराना पड़ेगा. यदि ऐसा हुआ तो बीजेपी की हार निश्चित हो जाएगी. एमपी के कई शहरों में बारिश का कहर मध्यप्रदेश के कई जिलों में 6 से 8 अप्रैल के बीच मौसम बदला रहेगा। भोपाल इंदौर-उज्जैन में बूंदाबांदी का अनुमान है। ग्वालियर-जबलपुर समेत कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। मौसम में इस तरह का बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन से बने सिस्टम की वजह से होगा। शुक्रवार को ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का असर देखने को मिलेगा। पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना आज लेंगे भाजपा की सदस्यता मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेहद करीबी और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना आज 5 अप्रैल को बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं. दीपक सक्सेना 12 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ आज छिंदवाड़ा से भोपाल पहुंचेंगे। सूत्रों के अनुसार दीपक सक्सेना को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और जॉइनिंग टोली के संयोजक अध्यक्ष नरोत्तम मिश्रा सदस्यता दिलवाएंगे. आचार संहिता के बीच आज महिलाओं के खाते में आएंगे 1250 रुपये लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बीच आज 1.29 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि डाली जाएगी। हर माह की 10 तारीख को यह राशि डाली जाती है गुड़ी पड़वा पर्व को देखते हुए इस बार सरकार ने पांच दिन पूर्व महिलाओं के खाते में 1250 रुपये डालने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर इसकी सुचना दी है. शोभा ओझा ने कांग्रेस पार्टी से किया किनारा महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा ने आने वाले दिनों में पार्टी का काम करने से अक्षमता जाहिर कर दी है। ओझा ने इस बारे में प्रदेश के प्रभारी भंवर जितेंद्रसिंह के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संदेश भेजा है। ओझा ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब कांग्रेस ने उन्हें आम चुनाव में इंदौर लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया है। सूत्रों के अनुसार कार्यकताओं ली टिप्पणी से आहत होकर शोभा ने यह फैसला लिया है.