Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Apr-2024

कॉफी विद विजय रश्मिका की फोटो पर फैन्स का रिएक्शन नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना आज अपना 28वां बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रही हैं.अपने इस स्पेशल डे पर अदाकारा दुबई में हैं. खबरें के अनुसार रश्मिका अपने रूमर्स बॉयफ्रेंड विजय संग यहां वेकेशन एंजॉय कर ही हैं. रश्मिका ने आज अपने बर्थडे पर दुबई से अपनी प्यारी तस्वीर पोस्ट की है. जिस पर उनके एक फैन ने मज़े लेते हुए कॉफी विद विजय कमेंट किया है. बॉलीवुड में ट्रेंड फॉलो करने वालों पर करण का तंज बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म निर्माता करण जौहर का एक बयान काफी चर्चा में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक सीक्रेट संदेश साझा किया है. करण जौहर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखते हैं यदि आप बड़े पैमाने पर चाहते हैं तो इसे बनाएं. एक्शन काम कर रहा है. एक्शन फिल्म बनाएं! यदि कोई लव-स्टोरी बना रहा है और वो चल गई तो एक रोमांटिक फिल्म बनाएं! अगर कोई चिक फ्लिक हिट हो जाती है तो वहां जाएं! मौसम हर हफ्ते बदलता है. .. विश्वास हर हफ्ते मर जाता है! यह बॉक्स ऑफिस है इंस्टाग्राम रील्स नहीं... आप वहां 30 सेकंड के ट्रेंड में बने रहेंगे.. बेटियों को एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहती थी श्रीदेवी हाल ही बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी से जुडी चौकाने वाली बात बताई है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह लोग अपनी बेटियों जाह्नवी और खुशी को एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहते थे. फिल्मकार ने कहा जब दोनों छोटी थीं तब हम अक्सर बातें करते थे कि इसे डॉक्टर बनाएंगे तो कभी हम सोचते थे कि ये इंजीनियर बनेंगी. हमने कभी ये नहीं सोचा था कि हमारी बेटियां हीरोइन बनेंगी. बाकी सभी मां की तरह श्रीदेवी भी जाह्नवी को दुल्हन बनते देखने के सपने सजाती थीं. रामायण के सेट के बाद अब लीक हुआ स्टारकास्ट का लुक! फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी के ड्रीम प्रोजेक्ट रामायण की शूटिंग शुरू हो चुकी है. रामायण की शूटिंग मुंबई में हो रही है और इस बीच सेट से वीडियो और तस्वीरों के लीक होने का सिलसिला शुरू हो गया है जिसने मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है. जहां पहले फिल्म के सेट से एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें ऑनस्क्रीन राम नगरी की झलक दिखाई दी थी अब लारा दत्ता व अरुण गोविल का लुक लीक हो गया है. तस्वीरों में लारा दत्ता को कैकेयी अरुण गोविल राजा दशरथ और शीबा चड्ढा मंथारा के अवतार में नजर आ रही हैं. मंदिरा बेदी का चेहरा देख उड़े लोगों के होश पहचानना मुश्किल मंदिरा बेदी अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं. वह अपने चाहने वालों के साथ अक्सर अपने वर्कआउट वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में मंदिरा का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है जिसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है. अपने नए लुक के कारण वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई हैं. मंदिरा ने इंस्टाग्राम पेज पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका क्लोअप लुक देखने को मिल रहा है यहां मंदिरा नो-मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मंदिरा के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा है कि एक्ट्रेस ने अपने होंठों की प्लास्टिक सर्जरी करवाई है जो यहां साफ नजर आ रही है.