Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Apr-2024

बालाघाट में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ 43 लाख के दो ईनामी नक्सली ढेर मध्य प्रदेश के बालाघाट में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने दो ईनामी नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस ने इनके शव भी बरामद किए हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से एके-47 राइफल और दैनिक जरुरतों का सामान बरामद किया है. वहीं इलाके में पुलिस सर्चिंग कर रही है. पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़ में पुलिस ने जो दो नक्सली मार गिराए हैं उन पर 43 लाख रुपए का इनाम था. मरने वालों में डीसीवीएम संजती उर्फ क्रांति और रघु उर्फ शेरसिंह एसीएम शामिल हैं. श्री महाकाल महालोक में बड़े बदलाव पत्थर की मूर्तियाँ होगी स्थापित ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के नवविस्तारित क्षेत्र श्री महाकाल महालोक में फाइबर-रिइंफोर्स्ड प्लास्टिक (एफआरपी) की स्थापित मूर्तियां हटाकर कुछ महीने बाद लाल पत्थर की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। पहले चरण में सप्त ऋषियों की सात और भगवान शिव की एक विशाल मूर्ति बनेगी। मूर्ति निर्माण के लिए राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास क्षेत्र में स्थित बंसी पहाड़पुर का लाल पत्थर ट्रक से लाया गया है। मूर्ति का निर्माण कोणार्क (ओडिसा) के 10 कलाकार करेंगे।वह लोग स्थानीय कलाकारों को मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण भी देंगे। खजुराहो में समाजवादी पार्टी ने बदला उम्मीदवार इंडिया गठबंधन के तहत मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी को खजुराहो सीट मिली है जिस पर पार्टी की ओर से डॉ. मनोज यादव को टिकट दिया गया था. अब सपा ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है. मनोज यादव का टिकट काटते हुए अब पूर्व विधायक मीरा दीपक को उम्मीदवार बनाया है. डॉ. मनोज यादव को समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. स्कूलों की मनमानी पर सीएम मोहन यादव के सख्त आदेश मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्कूलों की मनमानी का संज्ञान लेते हुए बड़ा आदेश दिया है. सीएम मोहन यादव के आदेश के अनुसार अब प्राइवेट स्कूल किसी निर्धारित दुकान से ही किताबें यूनिफॉर्म और बाकी शिक्षण सामग्री खरीदने का दबाव अभिभावकों पर नहीं बना सकते है. अगर ऐसी कोई शिकायत मिली तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अधिनियम के तहत स्कूल संचालक पर 2 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके अलावा स्कूल की मान्यता भी रद्द की जा सकती है. अप्रैल माह में भोपाल में रिकॉर्डतोड़ गर्मी राजधानी भोपाल में अप्रैल महीने में तेज गर्मी पड़ने का ट्रेंड है। पिछले 10 साल में टेम्प्रेचर 42 से 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है। 28 साल पहले 19 अप्रैल 1996 को दिन का टेम्प्रेचर 44.4 डिग्री सेल्सियस रहा था जो ऑल टाइम रिकॉर्ड है। अबकी बार भी भीषण गर्मी का अनुमान है। पारा 43° के ऊपर पहुंच सकता है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रनके अनुसार इस बार अप्रैल में बूंदाबांदी-बादल का मौसम भी बना रहेगा। प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया पुनः शुरू मध्यप्रदेश में दूसरे चरण की 7 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया चल रही है। 2 दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को नामांकन फिर से भरे जाएंगे। 31 मार्च और 1 अप्रैल को बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी के चलते नामांकन नहीं भरे जा सके। 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। इसके बाद उम्मीदवारों की संख्या की स्थिति साफ हो सकेगी। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का मध्य प्रदेश दौरा लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। नड्डा मंगलवार को पहले जबलपुर का दौरा करेंगे। नड्डा मंगलवार को दिल्ली से सीधे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर उतरेंगे। मानस भवन में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बार शहडोल के लिए रवाना होंगे। शहडोज में जनसभा करने के बाद वापस जबलपुर आएंगे। शाम 5:00 बजे नड्डा शहीद स्मारक गोल बाजार में त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे। कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा बीजेपी लाड़ली बहनों को 3000 रुपए कभी नहीं देगी मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा से कांग्रेस विधायक भैरों सिंह परिहार ने बड़ा दावा किया है उन्होंने कहा आने वाले 5 साल में बीजेपी कभी भी लाड़ली बहनों को 3000 रुपए नहीं देगी. प्रदेश सरकार इतनी राशि देगी तो चुनाव लड़ना छोड़ दूंगा. अगर अपना वादा नहीं निभाऊं तो मुझे जूतों की माला पहनाकर घुमा देना. विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इलेक्शन ड्यूटी पर आये पुलिसकर्मियों की बस पलटी 10 घायल छतरपुर जिले में मंगलवार अलसुबह 4.30 बजे पुलिस की बस 25 फीट गहरी खाई में गिर गई। रेलवे ब्रिज पर यह हादसा ऑटो रिक्शा को बचाने के चक्कर में हुआ है। बस में सवार सभी 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया है। सभी पुलिसकर्मी दतिया बटालियन के हैं। इलेक्शन ड्यूटी के लिए छतरपुर आए हैं। बागेश्वर धाम जाते समय हादसा हो गया। हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर पहली लैंडिंग आज ग्वालियर एयरपोर्ट का नए टर्मिनल लोकार्पण के 22 दिन बाद मंगलवार से ऑपरेशनल होगा। 534 करोड़ की लागत से तैयार इस नई बिल्डिंग का प्रधानमंत्री मोदी ने लोकार्पण किया था। 02 अप्रेल को इसमें दिल्ली से आने वाली पहली फ्लाइट लैंड करेगी। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया इसी फ्लाइट से यात्रियों के साथ आएंगे। यहां से तीन अप्रेल से सभी फ्लाइट का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। नई एयर टर्मिनल में सात ऐसी सुविधाएं उपलब्ध हैं जो पुराने भवन में नहीं थीं। खान-पान के साथ शॉपिंग सुविधा भी मौजूद है।