Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Apr-2024

हरिद्वार लोकसभा सीट की संसदीय विधानसभा क्षेत्र धरमपुर में हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक जन सभा को सम्बोधित किया उन्होने कहा कि आज हरिद्वार के ही नही पूरे देश के लोग नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री देखना चाहता है। साथ ही त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि धर्मपुर में कई विकास कार्य किये हैं आज ये ही वजह है कि लोग भाजपा की तरफ लोगों का झुकाव है। रूड़की के ढंडेरा में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रेस वार्ता कर प्रदेश में हुए विकास कार्यो को गिनवाते हुए कहा कि सरकार ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत अब तक 12 हज़ार करोड़ रुपये का खर्च किया वही उन्होंने फ्री राशन पर भी कहा कि 5 सालों तक सरकार लाखों लोगों को फ्री राशन देने की बात भाजपा सरकार ने दी है उन्होंने उज्जवला योजना के बारे में भी आगत कराते हुए कहा कि लाखों महिलाएं उज्वला योजना का लाभ उठा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 2 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं जहां रुद्रपुर में वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने कहा पिछले साल जोशीमठ में आई आपदा का मुआवजा अभी लोगों को नहीं मिला है ।साथ ही उत्तराखंड में हुए अंकित हत्याकांड पर भी पर भी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस ने सवाल खड़े किए। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी भाजपा का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है इसके साथ ही अब भाजपा अपने शक्ति को मजबूत करने मैं लगी हुई है प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा का जनसंपर्क अभियान प्रदेश भर में चलाया जा रहा है साथ ही मौजूदा समय में सभी शक्ति केंद्रों पर पथ सभाएं करने का कार्यक्रम चल रहा है उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने जानकारी देते हुए बताया की लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की 05 लोक सभा सीटों के लिए सर्विस वोटरों की कुल संख्या 93 हजार 187 है। जिसमें टिहरी लोकसभा सीट पर 12 हजार 862 गढ़वाल लोकसभा सीट पर 34 हजार 845 अल्मोड़ा लोक सभा सीट पर 29 हजार 105 नैनीताल लोकसभा पर 10 हजार 629 और हरिद्वार लोक सभा सीट पर 05 हजार 746 सर्विस वोटर चिन्हित किये गये हैं। सभी सर्विस वोटरों के लिए ई-पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ चुकी हैं सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली हैं जिसके चलते आज काँग्रेस ने शिवालिक नगर में अपना चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया जिसमें पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी ऐसे में जब हरीश रावत से पूछा गया कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत तो कह रहे की भाजपा को चुनौती देने वाला कोई नहीं है ऐसे में हरीश रावत ने कहा कि भाजपा अहंकार में हैं इसी के साथ उन्होंने भाजपा पर देश के संविधान को खत्म करने का आरोप लगाया।3 लोकसभा चुनाव सही तरह से सम्पन्न हो सके यह शासन प्रशासन के लिए बड़ी चुनोती है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करने के लिए डोईवाला पुलिस पैरामिलिट्री व प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाल आमजन से सहयोग की अपील की