प्रधानमंत्री मोदी का 2 अप्रैल को उत्तराखंड के रुद्रपुर में दौरा होना है।... प्रधानमंत्री मोदी रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग भी जनसभा में शामिल होंगे l मोदी की जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित तमाम सांसद पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। मसूरी देहरादून मार्ग पर स्थित गलोगी धार के निकट पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के बाद लोग निर्माण विभाग द्वारा 22 करोड रुपए की लागत से इसका ट्रीटमेंट का कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन तीन दिनों की छुट्टी के कारण भारी संख्या में मसूरी पहुंच रहे पर्यटकों को जाम से जूझना पड़ रहा है यहां पर लगभग 4 किलोमीटर का जाम लग रहा है और आधे घंटे के लिए मार्ग को वाहनों के लिए बंद कर दिया जा रहा है जिसके चलते लंबा जाम लग रहा है उत्तराखंड में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के मतदाताओं की नामावली भी तैयार कर ली है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 83 लाख 37 हजार 914 वोटर हैं जिनमें 43 लाख 17 हजार 579 पुरुष और 40 लाख 20 हजार 38 महिला मतदाता और 297 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश में 93187 सर्विस मतदाता हैं जिनमें 90554 पुरुष और 2633 महिला मतदाता हैं। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में जहां इन दिनों गर्मी की तपिश बढ़ने लगी है वही पहाड़ी क्षेत्रों में शुक्रवार देर शाम से मौसम के करवट बदलने के चलते बारिश और बर्फबारी का दौर एकबार फिर से शुरू हो चला है जिसके चलते सूबे के पहाड़ी जिलों में एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में ऑरेंज अलर्ट के चलते जहां आज सुबह से बर्फबारी हो रही हैवहीं सीमांत प्रखंड जोशीमठ में भी आज सुबह से रुक रुक कर बारिश हो रही है वहीं जोशीमठ की ऊंची पहाड़ियों में मौसम के इस बदले अंदाज के चलते आज फिर हिमपात हो रहा है लोकसभा चुनाव में कोंग्रेस भ्रष्टाचार व मंहगाई को लेकर जनता के बीच जा रही है। ऒर दम खम के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोक चुकी है। इसी को लेकर कांग्रेस की उत्तराखंड मीडिया प्रभारी चयनिका उनियाल डोईवाला पहुंची ओर प्रेस वार्ता कर भाजपा पर कई तरह के गम्भीर आरोप लागये। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोल बांड भाजपा सरकार का बहुत बड़ा घोटाला है। केंद्र की भाजपा सरकार इस मुद्दे को लगातार दबाने का प्रयास कर रही है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जब भी इस मुद्दे पर कोई निर्णय या टिप्पणी की जाती है तभी भाजपा एक नया मुद्दा खड़ा कर आम जनता का ध्यान किसी ओर मुद्दे पर भटकाया जा रहा है नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के चुनाव प्रचार को लेकर लालकुआँ पहुंचे युवा कांग्रेसी नेता एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता नितिन पंत ने दावा किया है कि इस बार देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने आरोप लगाए कि भाजपा ने पूरे देश में अराजकता फैलाने का काम किया है तथा सरकार केन्द्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करके कांग्रेस के नेताओं के साथ-साथ अन्य पार्टियों के नेताओं को परेशान किया जा रहा है।