Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Mar-2024

राजगढ़ में पदयात्रा करेंगे 77 वर्षीय दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश की राजगढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस  ने 77 वर्षीय दिग्विजय सिंह पर दांव लगाया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह 3 दशक बाद परम्परागत क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. दिग्विजय सिंह संसदीय क्षेत्र में चुनावी पदयात्रा 31 मार्च से शुरू करेंगे. पैदल चल कर पूर्व मुख्यमंत्री लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभाओं को कवर करेंगे। सीएम हाउस पर चुनावी बैठक आचार संहिता का उल्लंघन - कांग्रेस मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत बीजेपी नेताओं ने बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं. कांग्रेस ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है. कांग्रेस का कहना है  मुख्यमंत्री निवास शासकीय संपत्ति है. यहां पार्टी विशेष बैठक करना बाध्य नहीं है सीएम हाउस पर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भाजपा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित प्रदेश प्रभारी के बीच लोकसभा चुनाव में जीत पर काफी मंथन हुआ. महाकाल मंदिर में मनाई प्रतिकात्मक रंगपंचमी महाकाल मंदिर में आज 20 मार्च की सुबह रंगपंचमी का त्योहार प्रतीकात्मक रूप से मनाया गया. भस्म आरती में पुजार‍ियों ने भगवान महाकाल को केसर और टेसू के फूलों से बना केवल एक लोटा रंग अर्पित किया.रंगपंचमी के मौके पर मंदिर के प्रवेश द्वारों पर सख्त जांच के बाद ही भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया गया. महाकाल मंदिर की परंपरा अनुसार आज शाम में महाकालेश्वर ध्वज चल समारोह निकाला जाएगा. इंदौरवासियों संग होली खेलेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव सालों पुरानी परंपरा को निभाते हुए शनिवार को शहरवासी रंगपंचमी पर गेर में रंगों से सराबोर होंगे। यह पहला मौका है जब गेर में प्रदेश के मुखिया भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शनिवार को नृसिंह बाजार में बद्रीनारायण मंदिर में आरती-पूजन कर हिंद रक्षक की फाग यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा में शामिल आराध्य के रथ को भी खींचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री संगम कार्नर की गेर में शामिल होकर शहरवासियों पर गुलाल व पिचकारी से रंगों की बौछार करेंगे। जबलपुर-सागर समेत 10 जिलों में बारिश का अलर्ट पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर बदल गया है। शुक्रवार को मुरैना में ओले-बारिश हुई जबकि खरगोन में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। ग्वालियर सागर रतलाम और भोपाल में भी हल्की बूंदाबांदी आंधी और बादल छाए रहे। कई शहरों में गर्मी का भी असर रहा है। दमोह में तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया। अवैध हथियार बनाते सिकलीगर गिरफ्तार गोगावां पुलिस ने सिगनूर में नर्सरी फालिया में हथियार बनाने वाले सिकलीगर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 27 पिस्टल व आधी बनी पिस्टल सहित सामग्री जब्त की है।पुलिस को पिस्टल बनाने के संसाधन जैसे ग्राईंडर मशीन एक हथौड़ी दो संडासीपंखा भट्टी कीमत लगभग 20 हजार रुपये भी मिले हैं। पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ करेगी। बड़े तालाब का पानी एक फिट घटा राजधानी भोपाल में मार्च के आखिरी दिनों में तेज गर्मी पड़ने का ट्रेंड है। अबकी बार भी ऐसा ही मौसम है। तेज गर्मी की वजह से दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। तेज गर्मी का असर अब बड़ा तालाब में भी देखने को मिल रहा है। मार्च में ही 1 फीट पानी कम हो गया बीते 5 महीनो नवंबर से मार्च में 5 फीट से ज्यादा पानी घटा है। छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कमलनाथ के एक समर्थक विधायक को भी अपने पाले में कर लिया है। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से विधायक कमलेश प्रताप शाह ने विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन कर ली है। मौजूदा विधानसभा में वे पहले विधायक हैं जिन्होंने दल बदला है।  मुख्यमंत्री निवास पर सीएम मोहन यादव ने कमलेश प्रताप को भाजपा की सदस्यता दिलाई। भोजशाला में ASI के सर्वे का 9वां दिन धार की भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का सर्वे आज 9वें दिन भी जारी है। आज रंगपंचमी के बावजूद टीम सर्वे का काम कर रही है। दिल्ली और भोपाल के आला अधिकारी 8 बजे भोजशाला पहुंचे। रंगपंचमी के कारण पुलिस व्यवस्था तेज की गई है। भोजशाला के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। CSP DSP TI सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं। आज टीम शाम तक सर्वेक्षण जारी रखेगी। बिजली उपभोक्‍ताओं को अब SMS के जरिए मिलेंगे बिल भोपाल शहर के बिजली उपभोक्ताओं को एसएमएस के जरिए ही बिल भेजे जाएंगे। बिजली कंपनी द्वारा इन बिलों में दी गई राशि जमा करने के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा। कंपनी पिछले 15 दिनों से शहर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस सिस्टम को लागू कर रही थी जिसे अब नियमित कर दिया गया है।