Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Mar-2024

भोपाल में छुट्‌टी वाले दिन भी खुलेंगे सरकारी दफ्तर भोपाल में छुट्‌टी वाले दिन शुक्रवार शनिवार और रविवार को भी सरकारी दफ्तर खुलेंगे। लोग 3 दिन तक बिजली के बिल जमा कर सकेंगे तो प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री भी हो सकेगी। इसके अलावा निगम के जोन और वार्ड ऑफिस भी खुलेंगे। ताकि लोग प्रॉपर्टी जलकर जमा कराकर छूट का फायदा ले सकें। महाकाल मंदिर में भीषण आग का कारण आया सामने उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग केमिकल वाले गुलाल से ही भभकी थी। जांच कमेटी को सीसीटीवी फुटेज से इसके सबूत मिले हैं। कमेटी ने गुरुवार को प्राथमिक जांच रिपोर्ट जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को सौंपी दी है। आग के कारण अब रंगपंचमी पर गुलाल बैन कर दिया गया है। इंदौर में इंडिगो की इमरजेंसी लैंडिंग इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर गुरुवार को अचानक हड़कंप मच गया। मेडिकल एमरजेंसी के चलते पटना से अहमदाबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट की यहां पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इमरजेंसी लैंडिंग का कारण फ्लाइट में सवार एक यात्री की तबियत खराब होना है। MP के 20 जिलों में 2 दिन बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग ने नर्मदापुरम रीवा सागर दमोह अनूपपुर समेत करीब 20 जिलों में हल्की बारिश और बादल छाने का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को सागर नर्मदापुरम समेत 8 जिलों में मौसम बदला रहेगा। भोजशाला में एएसआई सर्वे सातवां दिन भोजशाला में एएसआई ने सर्वे के सातवें दिन गुरुवार काे 50 मीटर के क्षेत्र पर फाेकस किया। भाेजशाला के तीनाें तरफ 50-50 मीटर के क्षेत्र समेत छत पर जाकर मेजरमेंट किया। गर्भगृह के पीछे वाले वाले हिस्से में 15 फीट तक खुदाई के बाद नींव नहीं मिलने से इसका दायरा बढ़ाते हुए जीव तक पहुंचने के लिए गड्ढे काे चाैड़ा किया जा रहा है। 1 अप्रैल से भोपाल में पेट्रोल की किल्लत की आशंका भोपाल शहर में 1 अप्रैल से पंपों पर पेट्रोल डीजल की किल्लत हो सकती है। इंडियन ऑइल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम को पेट्रोल और डीजल सप्लाई करने वाले रिलायंस डिपो ने एनजीटी के आदेश का हवाला देकर 1 अप्रैल से मौजूदा टॉप लोडिंग यानी ऊपर से भरने वाले टैंकरों की बजाय बॉटम लोडिंग यानी नीचे से भरने वाले टैंकर से ही सप्लाई करने का फैसला लिया है। कांग्रेस की मुश्किलजातीय समीकरणों में फंसा मुरैना जातिगत समीकरण गड़बड़ाने और बड़े नेताओं के बीच आपसी मतभेद के कारण कांग्रेस को मुरैना ग्वालियर और खंडवा सीट पर प्रत्याशी तय करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा ने जिस तरह से कुछ जातियों के नेताओं को राज्यसभा भेजा और उसके बाद लोकसभा के टिकट वितरण में भी जातिगत संतुलन साधा है उससे कांग्रेस के जातिगत समीकरण गड़बड़ा गए हैं। दिग्विजय सिंह का खेमा मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को टिकट दिए जाने के पक्ष में है वहीं स्थानीय कांग्रेसी वैश्य वर्ग के रमेश गर्ग को टिकट देने के पक्ष में हैं। दिग्विजय से शिकायत दर्ज भाजपा ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में पेड न्यूज चलवाकर बीजेपी की छवि धूमिल करने की शिकायत की है। साथ ही झाबुआ रतलाम लोकसभा सीट पर थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया के विरुद्ध शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की धमकी देने के आरोप में इनके चुनाव प्रचार पर रोक के लिए कहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से इस मामले में की गई शिकायत के बाद संबंधित जिलों के कलेक्टरों से रिपोर्ट मांगी गई है। शनिवार को भोपाल में धूमधाम से मनेगी रंग पंचमी भोपाल में एक बार फिर से रंग-गुलाल की बरसात के साथ होली की मस्ती छाएगी। रंगपंचमी के मौके पर शनिवार को शहर एक बार फिर रंगों से सराबोर रहेगा। रंग-गुलाल हुड़दंग और पानी की बौछार में लोग जमकर झूमते नजर आएंगे वहीं नए व पुराने शहर से रंगारंग चल समारोह निकाले जाएंगे। सुबह से ही सड़कों पर रंगपंचमी की धूम शुरू हो जाएगी। रंगपंमची पर हिंदू उत्सव समिति की ओर से निकलने वाले चल समारोह में धर्म ध्वजा ऊंट बैंड शहनाई रथ पांच डीजे चार तांगे गुलाल उड़ाती मशीन ढोल पार्टी होली खेलते भगवान शंकर का स्वरूप राधा-कृष्ण रथ पर आकर्षण का केंद्र होंगे। सागर में रहस लोकोत्सव का आयोजन निरस्त सागर जिले के गढाकोटा में बसंत पंचमी से होली तक भरने वाले रहस मेला में रहस लोकोत्सव के आयोजन में शासन की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जाता था। इस बार लोकसभा की आचार संहिता लगने से इस बार रहस लोकोत्सव आयोजित नहीं हो सका जिससे क्षेत्रवासियों एवं खासकर ग्रामीणों में मायूसी छाई रही।