Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Mar-2024

कांग्रेस की 8वीं लिस्ट में 14 प्रत्याशियों के नाम लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार रात अपनी आठवीं लिस्ट जारी की। इसमें पार्टी ने मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश झारखंड और तेलंगाना की 14 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया। मध्य प्रदेश की तीन सीटों पर उम्मीदवारों तय किए गए हैं। प्रदेश की सबसे हॉट सीट विदिशा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ प्रताप भानु शर्मा को उतारा गया है। वहीं गुना सीट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने राव यादवेंद्र सिंह को टिकट दिया है। राघौगढ़ किले पर आज मनाया जाएगा हिल्ला राघोगढ़ किले पर गुरुवार को हिल्ला मनाया जाएगा। 25 साल बाद दिग्विजय सिंह इसमें शामिल होने वाले थे लेकिन किसी कारणवश वे नहीं आ सके। उन्होंने VIDEO जारी कर कहा हिल्ले के शुभ अवसर पर आप सभी को मेरी बधाई। चाहते हुए भी आप लोगों के बीच आज नहीं हूं। क्षमा चाहता हूं। MP में दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी। दूसरे चरण में 7 सीटों टीकमगढ़ दमोह खजुराहो सतना रीवा नर्मदापुरम और बैतूल पर चुनाव होना है। इसके लिए 4 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे। 5 अप्रैल तक जांच और नाम वापसी 8 अप्रैल तक हो सकेगी। वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। महाकाल मंदिर के घायलों पर फैसला जल्द उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती में झुलसे पुजारी व अन्य लोगों का इलाज इंदौर के अरबिंदों हॉस्पिटल में चल रहा है। घटना को तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन घायलों की हालत में पूरी तरह से सुधार नहीं हुआ है। डॉक्टरों की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। फिलहाल 7 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। हॉस्पिटल मैनेजमेंट का कहना है कि गुरुवार से मरीजों के डिस्चार्ज होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। भोपाल एम्स में पहली बार बच्ची के दिल के छेद को सर्जरी से किया बंद राजधानी के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस में एपी विंडो नामक बीमारी से पीड़ित एक साल के बच्चे को नीतिनोल डिवाइस लगाकर ट्रीटमेंट किया गया। इस बीमारी में हार्ट की दो बड़ी रक्त वाहिकाओं के बीच छेद होता है। समय रहते बीमारी का इलाज नहीं होने पर मरीज की जान जाने का खतरा रहता है। यह जानकारी बुधवार को एम्स भोपाल ने जारी कर अपनी मीडिया रिपोर्ट में दी है। कांग्रेस इंदौर के लिए तैयार करेगी अलग घोषणा पत्र भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश में धीरे-धीरे चुनावी रंग जमने लगा है। हालांकि भाजपा के मुकाबले कांग्रेस अब भी बहुत पीछे है। अब कांग्रेस नेताओं का कहना है  राष्ट्रीय घोषणा पत्र में इंदौर को वह महत्व नहीं मिल पाता जिसका यह हकदार है। स्वच्छता के साथ हमारी पहचान मां अहिल्या की वजह से भी है। पार्टी का राष्ट्रीय घोषणा राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर होता है जबकि शहर की कई समस्याएं ऐसी हैं जिनका समाधान मतदाता चाहते हैं। कांग्रेस इस बार इंदौर के लिए पृथक घोषणा पत्र के नवाचार के साथ मतदाताओं के बीच जाने की तैयार कर रही है। भोजशाला में सर्वे का सातवां दिन मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला में ASI का सर्वे जारी है। गुरुवार को सर्वे का सातवां दिन है। सर्वे टीम 7 बजकर 50 मिनट पर भोजशाला पंहुची। आज कुछ नए संसाधन भी टीम के साथ नजर आए। इधर मुस्लिम पक्षकार ने फिर सवाल उठाते हुए भोजशाला को मिस्ट्री बताया है। आईपीएल शुरू होते ही सीहोर में खुला सट्टा का बाज़ार आईपीएल के शुरू होते ही फटाफट क्रिकेट सट्टेबाज भी सक्रिय हो गए हैं. इन सट्टेबाजों के खिलाफ सीहोर जिले की आष्टा पुलिस ने कड़ी  कार्रवाई की हैं। पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खेलते व खिलाते हुए आष्टा से नगर पालिका अध्यक्ष के पति के भतीजे सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने दो लैपटॉप 10 मोबाइल नगदी सहित लाखों की सट्टा हिसाब जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जिले भर के पुलिस अमले को आईपीएल सट्टे के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मार्च में चौथी बार बदला MP का मौसम मध्यप्रदेश में चौथी बार मौसम बदल गया है। भोपाल इंदौर छतरपुर सतना मैहर रीवा समेत कई जिलों में बादल छा रहे हैं। ऐसा पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ लाइन की वजह से हो रहा है। 29 मार्च से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसके कारण ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 29 जिलों में हल्की बारिश के हो सकती हैं। छुट्टी के बाद भी खुलेंगे ट्रेजरी दफ्तर प्रदेश की ट्रेजरी में गुरुवार से ठेकेदारों के भुगतान संबंधी बिल नहीं लगेंगे। सिर्फ उन्हीं बिलों को सरकार मंजूरी देगी जिसे वित्त विभाग ने 27 मार्च के बाद भुगतान के लिए स्वीकृति दी है। वित्त वर्ष के अंतिम सप्ताह में ट्रेजरी पर लोड कम रखने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है। इसको लेकर सभी कोषालय अधिकारियों से कहा वेतन और अन्य महत्वपूर्ण ट्रेजरी बिलों के अलावा कोई अन्य बिल कोषालय में 27 मार्च के बाद नहीं लगाए जाएंगे।