Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Mar-2024

टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह ने देहरादून जिला मुख्यालय में नामांकन किया। नामांकन से पहले बीजेपी ने रोड शो का आयोजन किया जिसमे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। नामांकन स्थल तक पहुंचने के लिए इस रोड शो जरिए बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन भी किया। नामांकन के बाद बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि बीजेपी की जीत तय है और प्रतिद्वंदी भी अपने स्तर से चुनावी मैदान में डटे हैं। एक और अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर से इस चुनाव में जीत का दावा किया जा रहा है तो वहीं भाजपा भी प्रदेश में एक बार फिर से पांचो सीटों को जीतने का दावा कर रही है। लोकसभा की गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष इंद्र भट्ट सिटिंग सांसद तीरथ सिंह रावत और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत समेत वन मंत्री सुबोध उनियाल मौजूद रहे इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी ने स्टेशन से धार रोड तक विशाल रोड शो भी निकाला और वोटर्स से समर्थन मांगा इस दौरान भाजपा समर्थकों में आज खासा उत्साह नजर आया उत्तराखंड मे पाँचो लोकसभा सीट पर सभी पार्टीयो ने अपने अपने प्रतियाशी घोषित कर दिए है जिसमे 3 दिन पहले बसपा ने हरिद्वार से भावना पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन कल बसपा ने भावना पांडेय का टिकट काट दिया जिसके बाद बसपा ने एक मुस्लिम चेहरे को हरिद्वार लोकसभा सीट पर उतार कर मुकाबले को रोचक बना दिया है नामांकन का दौर शुरू होगा गया ऐसे में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आज कांग्रेस टिहरी प्रत्याशी जोत सिंह गुंसोला ने अपना नामंकन दाखिल करने से पूर्व झोंकी ताकत कांग्रेस भवन में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेताओ का जमावड़ा दिखाई दिया । उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को विजय बनाने की अपील की। हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं से भावुक अपील करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा कार्यकर्ताओं को सर्वोच्च महत्व दिया है। उन्होंने कहा की पंचायत चुनाव में ज़ब 750 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर गंभीर धाराएं लगाई थी. जिसके विरुद्ध उन्होंने 32 घंटे तक थाने में ही धरना दिया। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में मेरे राजनीतिक विवेक का इम्तिहान है। और वीरेंद्र रावत 27 मार्च को नामांकन करेंगे कल बुधवार को 27 मार्च को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है ऐसे में आज मंगलवार को टिहरी प्रत्याशी ने देहरादून में पौड़ी प्रत्याशी ने पौड़ी में और हरिद्वार प्रत्याशी ने हरिद्वार में अपना अपना नामंकन दाखिल किया । नामांकन के बाद भाजपा चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने देहरादून स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता करते कहा की भाजपा उत्तराखंड की पांचों सीटें 5 लाख से अधिक वोटों से जितने वाली है