आज से फिर जमा होंगे पहले चरण के नामांकन तीन दिन के होली अवकाश के बाद लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से फिर शुरू होगी। अब पहले चरण के लिए नामांकन जमा करने सिर्फ दो दिन बचेंगे। नामांकन प्रक्रिया बुधवार दोपहर 3 बजे खत्म हो जाएगी। इस अवधि में कांग्रेस के बालाघाट जबलपुर मंडला छिंदवाड़ा के प्रत्याशी नामांकन जमा करेंगे। वहीं बीजेपी की ओर से जबलपुर छिंदवाड़ा के प्रत्याशी इन्हीं दो दिनों में नामांकन फॉर्म भरेंगे। आज छिंदवाड़ा से नकुलनाथ नामांकन करेंगे दाखिल आज कांग्रेस सांसद नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा प्रिय छिंदवाड़ा वासियों आज छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हज़ारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा। आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक नई राजनीति की शुरुआत करें। धार भोजशाला में हनुमान चालीसा का पाठ सर्वे जारी धार की ऐतिहासिक भोजशाला में मंगलवार को सत्याग्रह के दिन हनुमान चालीसा और अन्य पाठ किए गए। हिंदू समाज को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा मंगलवार को पूजा-अर्चना की अनुमति दी गई है। सुरक्षा जांच के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोजशाला में पहुंचे । पूजा के बाद बाहर आए श्रद्धालुओं ने कहा कि सर्वे के फैसले से हिंदू समाज खुश है। यहां सत्याग्रह 1952 से लगातार चल रहा है। Mahakal Temple Fire: प्रशासन ने शुरू की मजिस्ट्रियल जांच महाकाल मंदिर के गर्भगृह में सोमवार सुबह आग लगने के मामले की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। कलेक्टर नीरज सिंह ने तीन दिन में रिपोर्ट मिलने की बात कही है। इस बीच प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि श्रृंगार के बाद कपूर आरती के दौरान स्प्रे से गुलाल उड़ाने पर आग भभकी थी। चांदी की दीवार पर लगाए गए कपड़े के कारण आग तेजी से फैली और पुजारियों और सेवकों को चपेट में ले लिया। मार्च में चौथी बार बदलेगा MP का मौसम मार्च में चौथी बार मध्यप्रदेश का मौसम बदलेगा। 29 मार्च को एक्टिव हो रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर प्रदेश में देखने को मिल सकता है। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के साथ सकती बादल भी छा सकते हैं। इससे पहले तेज गर्मी का असर रहेगा। कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार भी पहुंच सकता है।