Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Mar-2024

कांग्रेस खेमे मे सन्नाटा होली के बाद बढ़ेगी सरगर्मी त्यौंहार मनाने घर लौटे मजदूर बच्चों से स्कूल मे कराया जा रहा काम कांग्रेस ने आखिरकार जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरस्वार को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। शनिवार की रात जारी सूची में बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र से सम्राट सरस्वार को कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया गया। इस घोषणा के साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस के सम्राट का मुकाबला भाजपा की भारती पारधी से होगा। कांग्रेस लोकसभा चुनाव कैसे लड़ेगी उसका प्रत्याशी नामांकन कब भरेगा और उसकी रणनीति क्या होगी अब इसकी तैयारी कांग्रेस को करनी होगी और यह सब अब होली के बाद ही हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि 27 मार्च को नामांकन भरने का अंतिम दिवस है। जिले के आदिवासी ग्रामीण अंचलों में बड़ी सं या में रोजी रोटी की तलाश में मजदूर महानगरों की ओर पलायन करते है। जो खासकर होली व दीपावली पर्व पर त्यौंहार मनाने अपने गृह ग्राम लौटते है। गत दो-तीन दिनों से मजदूरी करने तेलंगाना हैदराबाद नागपुर सहित अन्य बड़े महानगरों में गये मजदूरों को बसों व ट्रेन से अपने गांव लौटने का सिलसिला प्रारं ा हुआ है। इसके अलावा अपने घरों से बाहर रोजगार व नौकरी करने वाले लोगों का भी रविवार को परिवार सहित त्यौंहार मनाने आने-जाने बसों व ट्रेनों में भीड़ नजर आई। जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम हीरापुर के शासकीय प्राथमिक शाला में अध्ययनरत स्कूली बच्चों से कार्य कराए जाने का मामला सामने आया है। यहां छोटे-छोटे मासूम बच्चों से न सिर्फ झाड़ू लगाया जाता बल्कि स्कूल के बाथरूम और शौचालय में पानी भी भरवाया जाता है। इस बारे में जब स्कूल की प्रभारी प्रधान पाठक श्रीमती गीता तुरकर से बात की गई तो उनके द्वारा स्कूली बच्चों से कराये जा रहे काम को नैतिक शिक्षा का हवाला दिया गया। वही स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारा स्कूली बच्चों से कराये जाने वाले कार्य को अनुचित करार दिया गया। उनका कहना है कि यह बात सही है उन्होंने भी कई बार स्कूल के बच्चों को कार्य करते हुए स्वयं भी देखा है। प्रेम और भाईचारे का पर्व होली जिले भर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों सहित विभिन्न वार्डो में सार्वजनिक रूप से विधि-विधान से पूजा अर्चना कर होली जलाई गई। इस दौरान लोगों ने ढोल शहनाई व साउंड बाक्स लगाकर होली के गीत बजाकर नाचते गाते हुये जमकर आनंद लिया। एक-दूसरे को गुलाल का तिलक लगाकर होली पर्व की बधाई दी गई। होलिका दहन के दूसरे दिन सोमवार को रंग पर्व धुरेंड़ी भी पूरे हर्षोल्लास के साथ रंग-गुलाल खेलकर मनाई जावेगी। होली पर्व को लेकर बाजारों में रंग-गुलाल व पिचकारी बताशा की माला गाठी व मिठाईयों की दुकानें सजी रही। जिससे बाजार में आज दिन भर ग्राहकों की चहल-पहल रही। जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में रविवार को बूथ विजय संकल्पए बूथ स्तर पर मोदी होलीए मोदी गुलाल। अबकी बार 400 पारए फिर एक बार मोदी सरकार को लेकर भाजपा नगर और भरवेली मंडल का संयुक्त सम्मेलन सम्मेलन संपन्न हुआ। जहां आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं 27 मार्च को आहुत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के नेतृत्व में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती भारती पारधी के नामांकन रैलीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने विचार.विमर्श किया गया। रंगों के इस त्योहार का इंतजार बड़े ही नहीं बच्चों को बड़े बेसब्री के साथ रहता है इस त्यौहार को जनपद किरनापुर स्कूल बगड़मारा सरकारी स्कूल की शिक्षिका तिलोत्तमा कटरे वर्षों से बच्चों संग सालों से मनाते आ रही है बगड़मारा सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका तिलोत्तमा कटरे बच्चों के इस त्यौहार बच्चों को समर्पित कर उन्हीं के साथ होली मनातीं है जिसका नतीजा यहां रहता है कि इस स्कूल के बच्चे होली का इंतजार करते हैं उन्हें मालूम है कि उनकी मनपसंद चीजें शिक्षिका उपलब्ध कराएगी जिसके बाद रंगों के इस त्यौहार को बच्चे खुब मस्ती करेंगे छुट्टी के एक दिन पहले जैसें ही शिक्षिका स्कूल में आई बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि बच्चों को मालूम था कि उन्हें होली में रंग खेलने पिचकारी के साथ अन्य सामग्री शिक्षिका तिलोत्तमा कटरे के माध्यम से मिलेगी बच्चों के साथ होली मनाते आ रही मामला विकासखंड बालाघाट अंतर्गत थाना चागोटोला प्रकाश में आया है जहा चागोटोला पुलिस के द्वारा जिला लाइन से 15 किलो मीटर अंदर पद्रीगंज चेक पोस्ट के नाम पर गुड़रू नाका में चेक पोस्ट लगा रखी है। जहां एस आई सुरेश बिसेन के संरक्षण में पुलिस कर्मी गोपाल द्वारा क्षेत्र के लोगो से बिना चालान की पर्ची काटे बगैर हेलमेट सीटबेल्ट के नाम पर अभद्रतापूर्वक दादागिरी कर अवैध वसूली करने में लगे है कुछ लोकल की गाड़ियां चेकपोस्ट गुड़रू से निकलती है तो थाना चागोटोला के पुलिस कर्मी गोपाल द्वारा सीट बेल्ट हेलमेट के नाम पर बिना चालान काटे धमका चमका कर 200 से लेकर 2000 रुपए तक की राशि वसूली की जा रही है और चालान रशीद मांगने पर पुलिस कर्मी गोपाल द्वारा एस आई सुरेश बिसेन को मौके पर बुलाया जाता है और एस आई सुरेश बिसेन द्वारा चालान बूक यह नही है चालान बूक थाना में गाड़ी खड़ी कर चालान बनाने की धमकी दिया जाति है शहर के हनुमान चौक से सरेखा चौकी मार्ग पर गोंदिया रोड में अग्रवाल परिवार की महिलाओं द्वारा पुराने समय से चली पर परा अनुसार इस वर्ष भी होलिका दहन के दिन रविवार को दोपहर के समय होलिका की नई हल्दी व गेहूं की बाली सहित अन्य पूजन सामग्री से पूजा अर्चना की गई। शाम के समय विधि-विधान से होलिका दहन किया गया। इस दौरान एक-दूसरे को गुलाल का तिलक लगाकर बड़े बुर्जुगों का आर्शीवाद लिया गया व होली पर्व की शुभकामना दी गई