Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Mar-2024

विश्व वानिकी दिवस पर वनों के महत्व के बारे में दी जानकारी नामांकन फार्म लिया है जनता चाहेगी तो लड़ूंगा चुनाव-विशाल भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी ने जमा किया मुर्हुत का नामांकन फार्म वन विभाग वन वृत बालाघाट एवं जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय पी.जी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में पीजी कॉलेज में २१ मार्च को विश्व वानिकी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान प्रमुख अतिथियों द्वारा वनों के महत्व के विषय में जानकारी देते हुये लोगों से वन व पर्यावरण को बचाने की अपील की गई। विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े युवा नेता विशाल बिसेन ने लोकसभा चुनाव के लिये भी गुरूवार को नामांकन फार्म लिया है। विशाल बिसेन ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि अपने कार्यकर्ता व जनता से रायशुमारी ली जा रही है और जनता चाहेगी तो लोकसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ूंगा। विधानसभा चुनाव में बालाघाट विधानसभा में एक नेता की जो काफी लंबे समय से हुकुमत चल रही थी उसे खत्म करना व परिवर्तन हमारा उद्देश्य था जो पूरा हुआ है भले ही हमें लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जनता के पास कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशी के अलावा अन्य विकल्प भी होना चाहिए। चुनाव में हार-जीत होते रहती है। लोकतंत्र में सभी को चुनाव लडऩे व अपनी दावेदारी करने का अधिकार है। बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र से भाजपा पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती भारती पारधी ने वरिष्ठ भाजपाईयों की प्रमुख उपस्थिति में २१ मार्च को मुर्हुत का नामांकन फार्म जमा किया है। इस दौरान श्रीमती पारधी ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा मुझे भाजपा से प्रत्याशी बनाया गया है। आगामी २७ मार्च को जुलूस के साथ पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान व केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया जाएगा। आम लोकसभा निर्वाचन २०२४ के तहत गुरुवार को ईवीएम मशीनों के सम्बंध में महत्वपूर्ण गतिविधि आयोजित हुई। इस गतिविधि में १९ अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए उपयोग में लायी जाने वाली ईवीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉण् गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में हुए प्रथम रेंडमाइजेशन में विधानसभाओं को ईवीएम मशीनें आवंटित की गई है। यह रेंडमाइजेशन आयोग के बने विशेष व सुरक्षित साफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस बुधवार को जिला अस्पताल में मनाया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं साथ ही रैली का आयोजन किया गया व शपथ ग्रहण की गई। इसमें मुख के स्वास्थ्य से जुड़ी बारीकियां और सावधानियां को बताया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों नर्सिंग ऑफिसर वार्ड इंचार्ज स्टाफ के साथ.साथ मरीजों और उनके परिजनों को दातों और मुख से संबंधित शपथ दिलवाई गई। गत दिनांक को परसवाड़ा विधायक मधु भगत चागोटोला क्षेत्र का दौरा कर मनकुवर नदी से हो रहे अवैध रेत उत्खनन एवम परिवहन को लेकर भारी रोष में नजर आए । चांगोंटोला क्षेत्र के मनकुवर नदी में पहुंचकर रेत माफियाओं के द्वारा कराए गए रेत का डंप की जानकारी लेते हुए रेत माफियाओं को रेत की चोरी बंद करने का खुला चुनौती दे दी भालेवाड़ा चरे गांव टिटवा घघरिया गुडरू में अवैध रेत का उत्तखनन कर ट्रैक्टरों से परिवहन कर अवैध रूप से डंप किया गया है