Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Mar-2024

जनपद सदस्य रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई है। इंदौर लोकयुक्त टीम ने जनपद सदस्य और उसके पति को सरपंच से कमीशन के एवज में 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रेंज हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बार फीकी रहेगी इमामों की ईद इमामों और मुअज्जिनों की ईद एक बार फिर फीकी हो सकती है। आखिरी बार इनकी सैलरी दिसंबर माह में आई थी। इसके बाद से वेतन नहीं मिला है। जिन्हें वेतन नहीं मिला उनमें भोपाल के अलावा मसाजिद कमेटी से संबंधित रायसेन सीहोर और बैरसिया की मस्जिदों के इमाम शामिल हैं। कमेटी के अधिकारियों की माने तो सरकारी अनुदान नहीं मिलने के कारन यह स्थिति बनी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इमामों और मुअज्जिनों को वेतन का भुगतान किया जायेगा । भोपाल में 584 लोगों ने की आत्महत्या राजधानी भोपाल में आत्महत्या का आंकड़ा हर साल 7 से 8 प्रतिशत बढ़ता जा रहा है। पिछले पांच सालों में 2600 से ज्यादा युवक-युवतियों ने पारिवारिक कारणों बीमारियों डिप्रेशन आदि के कारण आत्महत्या की है। वर्ष 2022 में 530 लोगों ने खुदकुशी की थी। वर्ष 2023 में यह आंकड़ा बढ़कर 584 पहुंच गया है। पिछले साल 142 मामले ऐसे सामने आए जिसमें पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा सकी। आत्महत्या करने वालों में सबसे अधिक 18 से 30 आयु वर्ग के है. परीखा एवं बेरोजगारिके कारन युवाओं में आत्महत्या करना प्रयुक्त कारन बताया जा रहा है. पूर्व मंत्री गौरी शंकर विसेन पर चलेगा मानहानि का मुकदमा पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता गौरीशंकर बिसेन को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने बिसेन के खिलाफ चल रहे मानहानि प्रकरण की सुनवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा की किसी जनप्रतिनिधि द्वारा सार्वजनिक स्थल पर किसी दूसरे का जातिसूचक अपमान करने को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हाईकोर्ट के इस फैसले से पूर्व मंत्री विसेन के खिलाफ मानहानि मुकदमा चलेगा. जिलों में जाएंगे मतदाता जागरुकता वाहन मध्य प्रदेश के जिन जिलों में पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कम मतदान हुआ था वहां अधिकतम मतदान के लिए चुनाव आयोग ने मतदाता जागरुकता वाहन चलाने का फैसला किया है। ये वाहन एक माह तक काम मतदान वाले जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे और स्वच्छ निर्वाचन के लिए मतदाताओं को जागरुक करने का काम करेंगे। आलोक शर्मा को भाजपा का सहारा भोपाल लोकसभा सीट चार दशक से बीजेपी के कब्जे में हैं। इस बार बीजेपी ने इस सीट पर पूर्व मेयर आलोक शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। आलोक भोपाल उत्तर सीट से दो बार विधानसभा चुनाव हारे हैं। तीन महीने पहले हुई हार के बाद पार्टी ने उन्हें सबसे सुरक्षित सीट भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी प्रत्याशी बनाया है। छिंदवाड़ा में बारिश ओले भी गिरे मध्यप्रदेश में पांचवें दिन बुधवार को ओले-बारिश का दौर जारी है। छिंदवाड़ा में सुबह ओले गिरे। मौसम विभाग के अनुसार सिवनी बालाघाट मंडला डिंडोरी अनूपपुर शहडोल सीधी और सिंगरौली में भी बारिश-आंधी के साथ ओले गिर सकते हैं। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। 20 मार्च से अगले 3 दिन में दो पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव हो रहे हैं। जिनका असर 2-3 दिन बाद मध्य प्रदेश में देखने को मिलेगा। 1 दिन में तीन जिलों का प्रवास मप्र के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव आज सीधी डिंडोरी एवं जबलपुर जिलों के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री भोपाल से सीधी एयरस्ट्रीप पहुंचेंगे। वे सीधी में जनसभा रोड-शो एवं लोकसभा प्रत्याशी का नामांकन फार्म भरवाएंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अधिकांश प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री डिंडोरी एवं जबलपुर प्रवास पर रहेंगे. सिंधिया समर्थकों की पुलिस सुरक्षा वापस हाईकोर्ट की फटकार के बाद अब हर उस व्यक्ति से सुरक्षा वापस ली जा रही है जो लंबे समय से इस सुरक्षा का उपयोग वीआइपी रुतबा दिखाने के लिए कर रहे थे ।मंगलवार को तमाम सिंधिया समर्थकों की सुरक्षा को लेकर सख्त रवैया अपनाते हुए सुरक्षा को वापस ले लिया है। पुलिस सुरक्षा वापस लेने वालों में पुनीत शर्मा राजा भैया गुर्जर बन्हेरी हत्याकांड के बाद विक्रम रावत की पत्नी और सुघर सिंह व लाखन सिंह के नाम शामिल है. पुलिस को चकमा दे रहे जबलपुर डबल मर्डर के आरोपी जबलपुर शहर में अपने नौ साल के भाई और पिता के डबल मर्डर की आरोपी नाबालिग बेटी और उसका ब्वॉयफ्रेंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में रहने वाले अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा और उनके मासूम बेटे तनिष्क की हत्या के आरोपियों की लास्ट लोकेशन पुणे महाराष्ट्र में मिली है. मुख्य आरोपी मुकुल ने पुणे में 18 मार्च को एक होटल में अपने खाने का पेमेंट ऑनलाइन किया था. पुलिस हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. महाराष्ट्र पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है.