Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Mar-2024

भाजपा मीडिया सेंटर का शुभारंभ लोस चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है ऐसे में सत्ता रूढ़ दल ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है । इसी क्रम में राजधानी देहरादून में आज मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिश्पनापुल के पास एक निजी होटल में भाजपा मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्टप्रदेश महामंत्री अजय कुमार राज्य सभा सांसद नरेश बंसल सहित कई विधायक और भाजपा पदाधिकारीगण मौजूद रहे । कुछ दिन पहले हुई धामी कैबिनेट में कई अहम प्रस्ताव पर मोहर लगी थी।.. विशेष कर वन पंचायत संशोधन नियमावली को स्वीकृति प्रदान कर दी है. वन पंचायतों को मजबूत और स्वावलम्बी बनाने के लिए धामी कैबिनेट ने अहम फैसला लिया है प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा ब्रिटिश काल के अधिनियमों में संशोधन किया गया. नई नियमावली के तहत अब नौ सदस्यीय वन पंचायत का गठन किया जाएगा. वन पंचायत के पास जड़ी-बूटी उत्पादन वृक्ष रोपण जल संचय वन अग्नि रोकथाम इको टूरिज्म में भागीदारी का अधिकार रहेगा. अधिकार देने से वन पंचायतों की आय में अभूतपूर्व वृद्धि होगी इसके साथ ही स्थानी लोगों को रोजगार के संसाधन उपलब्ध होंगे उन्होंने कहा मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक पहल है। राजधानी देहरादून में लोकसभा चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों को निंबूवाला स्थित पर्यटन विभाग के प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सोनिका ने पीठासीन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह चुनाव पूर्व प्रशिक्षण में बताई जा रही बातों का चुनाव के दौरान पूरा ध्यान रखें ईवीएम के संचालन से लेकर लिफाफों को सील करने तक में तय प्रक्रिया का पालन करें। आगामी लोकसभा चुनाव होने में एक महीने ही शेष बचे हैं साथ ही इसके मद्देनजर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर रखी है सात चरण में होने वाले आम चुनाव के लिए 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा और उत्तराखंड में पहले ही चरण में मतदान होना है। जहाँ एक तरफ भाजपा के द्वारा उत्तराखंड के पाँचों लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है वहीं कांग्रेस के द्वारा बचे दो सीटों पर प्रत्याशियों के लिए मंथन का दौर चल रहा है। टिहरी लोक सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने आज कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ स्तर को मजबूत बनाने का आह्वान किया और घर-घर जाकर कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने की अपील की इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने मसूरी माल रोड और लंढौर बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाया जिसमें उन्होंने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की साथ ही भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा