लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा कर रहे है।. कांग्रेस के कई और विधायक हमारे सम्पर्क में हैं। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ी टूट हो सकती है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों से आमजन बहुत प्रभावित है। इसी वजह से कांग्रेस के विधायक-नेताओं पर भारी दबाव है कि वह प्रधानमंत्री के विजन से खुद को जोड़ें। यही कारण है कि पूरे देश में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। रुड़की में रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे कॉलोनी के पास शहर के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा गगनहर पर एक पल का निर्माण करने और पुल का रास्ता रेलवे कॉलोनी से निकलने पर रेलवे कर्मचारियों के द्वारा बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया है और भाजपा विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए गए रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि किसी भी हाल में यहां पर पुल का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा बता दे की रेलवे कॉलोनी के पास शहर विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा एक पुल का निर्माण कराया जा रहा है जिसका रास्ता रेलवे कॉलोनी से निकालने की तैयारी की जा रही है रेलवे कॉलोनी से रास्ता निकालने पर रेलवे कर्मचारियो में शहर विधायक प्रदीप बत्रा के प्रति रोष व्याप्त हैं कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ईडी और सीबीआई के नाम पर नेताओं को डरा रही है। कांग्रेस के सिटिंग विधायक राजेंद्र भंडारी सहित कई पूर्व विधायक और अन्य नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं।कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि मुकदमों और जेल जाने के डर से ही कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़ रहे है। इतना ही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है की बीजेपी ने एक ऐसी वाशिंग मशीन बनाई है जिसमे डालने के बाद जिनको बीजेपी दागी नेता कहती है वही बाद में क्लीन होकर निकलते हैं। लोकसभा चुनाव का शंखनाद बज चुका है ।..वही दूसरी तरफ़ भाजपा का कुनबा उत्तराखंड में लगातार बढ़ता जा रहा है कांग्रेस के कई विधायक और वरिष्ठ नेता भाजपा की सदस्यता ले चुके है वहीं पूर्व में बद्रीनाथ विधायक और कैबिनेट मंत्री रहे राजेन्द्र भंडारी ने बीते दिन दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली है जिसके बाद राजेन्द्र भंडारी उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय पहुंचे इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिस तरह से देश में विकास हो रहा है उससे प्रभावित होकर भाजपा में उन्होंने सदस्यता ली है । उत्तराखंड राज्य में लोकसभा चुनाव का शंखनाद बज चुका है ।.. साथ ही भाजपा वोटरों को लुभाने में लग चुकी है।..जहा तक उत्तराखंड की धामी सरकार का महिला और युवा वर्ग पर विशेष फोकस है प्रदेश सरकार राज्य कर्मचारियों के वोट को अपने पक्ष में करने के लिए लगातार मुहिम चलने पर लगी हुई है।.. प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी से 4 फीसद महंगाई भत्ते (डीए) की किस्त भुगतान का आदेश जारी किया है प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आम जनता के हितों में फैसले लिए जा रहे हैं केंद्र ओर राज्य की योजनाओं को लेकर हम जनता के बीच जाने का काम कर रहे हैं खबर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कासमपुर मोड़ के पास की है जंहा आज सुबह एक टेंट हाउस में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया