Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Mar-2024

मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को जन समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। कैंप कार्यालय में तैनात अधिकारियों को उन्होंने जन-समस्याओं के जल्द समाधान के लिए जन शिकायतों को यथाशीघ्र संबंधित विभागों को भेजने तथा विभाग द्वारा शिकायतों और समस्याओं पर की गई कार्यवाही की जानकारी लेने के निर्देश दिए 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदल सिलसिला जारी है । देहरादून के भाजपा मुख्यालय में आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के दो कांग्रेस विधायकों ने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में की भाजपा ज्वाइन की साथ ही कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण व पुरोला के पूर्व विधायक मालचंद ने कांग्रेस पार्टी छोड़ कर अपने 115 समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये हैं लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने 72 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी। इसमें उत्तराखंड की 2 हॉट सीट हरिद्वार और पौड़ी के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे। इसमें हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पौड़ी से अनिल बलूनी को चुनाव मैदान में उतारा है। कल हरिद्वार में त्रिवेंद्र सिंह रावत का रोड शो भी हुआ था जिसमें उनके कार्यकर्ता भी मौजूद थे। साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा जनता ने कल अपना उत्साह दिखा दिया है वही देश की जनता एक बार नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री देखना चाहती है। उत्तराखंड राज्य में आगामी दिनों में शुरू होने जा रही चार धाम यात्राओं के लिए तीर्थ यात्रियों को पंजीकरण करवाना जरूरी होगा। साथ ही इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। मार्च के अंत तक पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल को अपडेट कर दिया गया है। चारधाम यात्रा की तैयारी के लिए पर्यटन विभाग द्वारा गढ़वाल मंडल आयुक्त को 5 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है इस राशि को केदारनाथ बद्रीनाथ यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में तीर्थ यात्रियों को बेहतर व्यवस्थाएं देने पर खर्च किया जाना है। उत्तराखंड राज्य को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए चार धाम यात्रा में भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग और संचालन को बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा इसी के तहत आरटीओ अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि इस बार इलेक्ट्रिक वाहन चाहे वह कमर्शियल हो या निजी हो उन्हें चार धाम आने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है इसके अलावा चार धाम यात्रा के रूट मार्ग पर 28 इलेक्ट्रिक स्टेशन लगाने की भी व्यवस्था की जा रही है इसके लिए नोडल एजेंसी जीएमवीएन को बनाया गया है आगे आरटीओ अधिकारी ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन की सम्पूर्ण जानकारी लोग एप के माध्यम से ले सकेंगे भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी के रूप में चुने गए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम को लेकर मुख्यालय पौड़ी के रांसी स्टेडियम के समीप भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। बताते चलें कि पूर्व में राज्यसभा सांसद द्वारा अपनी सांसद निधि से तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम को लेकर 15 करोड रुपए की धनराशि जारी की गई थी। जिससे मुख्यालय पौड़ी के विकास की उम्मीद जगने लगी थी। जिसको लेकर मुख्यालय पौड़ी पहुंचे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने रांसी स्टेडियम के समीप भूमि पूजन कर शिलान्यास किया