Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Mar-2024

सामान्य चुनाव आचार सहिंता लगने से पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण और शिलान्यास की झड़ी लगा दी है सूबे में एक के बाद एक लोकार्पण और शिलान्यास पथ्थर लगा कर जानता को चुनाव से पहले लुभाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जहाँ उधम सिंह नगर के जसपुर में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयोजित हुए लाभार्थी सम्मान समारोह एवं जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लोगों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। वंही मुख्यमंत्री धामी ने जसपुर में करोडो रुपये के शिलान्यास व लोकार्पण किये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आम लोगों तक मिल रहा है इसी को लेकर आज भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने लाभार्थियों के साथ मुलाकात की और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली इस दौरान भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शिव कॉलोनी में मोदी सरकार द्वारा अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़े यूनिक अल्फान्यूमरिक कोड नहीं बताने के मामले में नोटिस जारी किया है....साथ ही इसी कोड के ज़रिए इलेक्टोरल बॉन्ड्स से चुनावी चंदा देने वालों और राजनीतिक पार्टियों के बीच मिलान भी संभव होगा. इसे ये पता चलेगा कि किस कंपनी या व्यक्ति ने किस राजनीतिक पार्टी को चुनावी चंदे के रूप में कितनी रक़म दी है। राजधानी देहरादून में इंडिया गठबंधन ने एक प्रेस वार्ता की प्रेस वार्ता में उन्होंने भाजपा सरकार कई सवाल खड़े किए। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा इंडिया एलाइंस का गठबंधन ठग गठबंधन है। देश की मोदी सरकार जनता के हित में काम कर रही है और कई बड़ी योजनाओं को देश में चल रही है नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में कमी निकालना यह उनकी पुरानी आदत है। इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार 400 पार नारे के साथ भारी बहुमत से विजय हासिल करेगी। लोकसभा चुनाव में भाजपा पार्टी ने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए है हरिद्वार सीट पर पूर्व सांसद डा निशंक का टिकट काटकर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री रहे त्रिवेद्र सिंह रावत को हरिद्वार लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी घोषित होने के बाद दिल्ली से लौटे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रामपुर मुजफ्फरनगर में उत्तराखंड शहीद स्मारक पर पहुंचे और राज्य की मांग को लेकर शहीद हुए आंदोलकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। देहरादून में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने एक प्रेस वार्ता की साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा इंडिया गठबंधन को उत्तराखंड की जनता की गभीर चिन्ता है कि आम जनता के हकों के लिए बनाये हुए जनहित कानूनों पर अमल ही नहीं हो रहा है। वही बीजेपी सरकार जनहित कानूनों की धज्जिया उडा कर सरकार पहाड़ों में लोगों के दुकानों एवं घरों को हटाना चाहती है. शहरों में गरीबों को बेदखल करने की धमकी दे रही है. वन जमीन पर रह रहे लोगों का उत्पीड़न कर रही है और राजनैतिक फायदा के लिए नफरत फैला रही है