Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Mar-2024

मोहन सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी देर रात 37 IAS ट्रांसफरों का तबादला सतेंद्र सिंह गुना और सुरेश कुमार पन्ना कलेक्टर बने राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले शुक्रवार रात तीन बजे 37 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। तबादला आदेश में शहडोल सिंगरौली पन्ना और गुना के कलेक्टर बदले गए हैं। इसके साथ ही शहडोल में नए कमिश्नर के रूप में बाबू सिंह जामोद की पदस्थापना की गई है। शासन द्वारा जारी आदेश में गुना कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस की जगह सतेंद्र सिंह को नया कलेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा सुरेश कुमार को पन्ना तरुण भटनागर को शहडोल चंद्रशेखर शुक्ला को सिंगरौली कलेक्टर के रूप में पदस्थ किया गया है। टेंट हाउस में लगी आग इलाके में मचा हड़कंप राजधानी के बाग मुगालिया में स्थित अरविंद विहार में शुक्रवार सुबह आगजनी का एक बड़ा हादसा हो गया। यहां स्थित एक गोदाम में अचानक आग लग गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। जिस जगह गोदाम में आग लगी उसके आसपास कई झुग्गियां और घर हैं। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिया। आग से लाखों का नुकसान होने की आशंका है। सीएम राइज स्कूलों में एडिशन प्रोसेस 16 मार्च से शुरू प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में एडिशन प्रोसेस 16 मार्च से शुरू होने जा रही है. प्रदेश के 275 सीएम राइज स्कूलों में क्लास 1 में छात्रों का एडमिशन कराने के लिए पेरेंट्स आवेदन कर सकते हैं. एडमिशन को लेकर लोक शिक्षण संचनालाय ने दिशा निर्देश जारी किए. स्कूलों में आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 16 से 23 मार्च के बीच होगी. इसके बाद 28 मार्च को एडिमिशन की लिस्ट जारी की जाएगी. कर्मचारी-अधिकारी और पेंशनर्स की 8 प्रतिशत महंगाई भत्ते की मांग मध्य प्रदेश के 12 लाख कर्मचारी-अधिकारी और पेंशनर्स 8 प्रतिशत महंगाई भत्ते (DA) की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन करेंगे। भोपाल में मंत्रालय के सामने 52 अधिकारी-कर्मचारी संगठन संयुक्त रूप से विरोध दर्ज कराएंगे। जिलों में भी कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। टेटवाल ने आरक्षण को लेकर ने बड़ी बात कही मोहन सरकार के राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने आरक्षण को लेकर ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को गुलामी दी. मेरे जैसे हजारों अनुसूचित जाति कर्मियों को आरक्षण की गुलामी दी गयी. हमने कांग्रेस से समानता मांगी थी हमने अधिकार मांगा था हमने शिक्षा मांगी थी. इन सबके बदले हमें आरक्षण की गुलामी दी गई. मध्यप्रदेश में मार्च में तीसरी बार मौसम बदलेगा मध्यप्रदेश में मार्च में तीसरी बार मौसम बदलेगा। 16 17 और 18 मार्च को हल्की बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जबलपुर रीवा और शहडोल संभाग में ज्यादा असर रहेगा। भोपाल इंदौर ग्वालियर-उज्जैन संभाग में हल्के बादल छा सकते हैं। भोपाल में एक लीटर पेट्रोल अब 106.31 रु. में केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम प्रति लीटर 2 रुपए कम कर दिए हैं। शुक्रवार सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू हो गईं। मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल नए रेट पर मिलने लगा है। भोपाल में अब एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 91.70 रुपए में मिल रहा है। दूरी के हिसाब से 20-30 पैसे कम-ज्यादा भी हैं।