मुख्यमंत्री आवास में धूमधाम से मनाया गया लोकपर्व फूल देई उत्तराखंड के लोकपर्व फूलदेई को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री ने सपरिवार धूमधाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास में रंग बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने देहरी में फूल व चावल बिखेरकर पारंपरिक गीत गाते हुए त्योहार की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को फूल देई के त्योहार की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें देते हुए देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की भी कामना की। उन्होंने कहा कि लोकपर्वों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। उत्तराखंड राज्य में घास के मैदानों और प्रकृति को बचाने के लिए ठोस शुरुआत हो गई है। राज्य का वन विभाग इस तरह की अनोखी पहल कर रहा है जिसमें ईको फ्रेंडली इंजिनियरिंग की मदद से दयारा बुग्याल में मिट्टी के कटाव से तबाह हो रहे घास के मैदानों और जंगलों को बचाने की कोशिश हो रही है। इसके लिए बाकायदा मिट्टी और घास के पैच लगाए जा रहे हैं और घास का बेहतर रखरखाव करके उसके सुरक्षित बनाया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ अब प्रजापति समाज को भी मिल रहा है रूडकी के लंढोरा में प्रजापति समाज के लोगों को इलेक्ट्रॉनिक चाक बांटे गए जिसके बाद प्रजापति समाज के लोगों में खुशी का माहौल है समाज के लोगो का कहना है कि जहाँ उन्हें किसी काम के लिए एक घण्टा लगता था वही अब इलेक्ट्रॉनिक चल से उस काम को हम 15 मिनट में कर सकते है उन्होंने यह भी बताया कि जहाँ सादे चाक से उनकी 300 रुपये की इनकम होती रही वही अब वह ज़्यादा इनकम होने से उनके घर के खर्च में कोई दिक्कतें नही आएंगी रुड़की के सोनाली पार्क के पास गंगनहर किनारे चाय की दुकान चला कर गुजर बसर करने वाला गोताखोर मोनू जलवीर अब तक अपनी जान दाँव पर लगाकर गंगनहर में डूब रहे सैकड़ो लोगों की जान बचा चुका है। निस्वार्थ भाव से लोगों की जान बचाने वाले मोनू जलवीर के कार्यों की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। मोनू जलवीर के साहसिक कार्य को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल व एसपी देहात स्वप्नकिशोर के द्वारा मैन ऑफ द मंथ का प्रशस्ति पत्र देकर मोनू को सम्मानित कर उसका हौसला बढ़ाया गया। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के बड़े नेताओं का दौरा उत्तराखंड में हो सकता है साथ ही उत्तराखंड दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आ सकते हैं। उत्तराखंड के कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जनता को बताएंगे। जहाँ हरिद्वार लोकसभा से भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया है वहीं रुड़की से भाजपा के विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह को आलाकमान ने हरिद्वार सीट से जो उम्मीदवार बनाया है वह पार्टी का एक बेहतर निर्णय है और पार्टी का यह निर्णय बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा हरिद्वार सहित पांचों उत्तराखंड की सीट भाजपा की झोली में आने वाली है