मुख्यमंत्री मोहन यादव की दो बड़ी सौगात मध्यप्रदेश को आज दो बड़ी सौगात मिल रही है। CM मोहन यादव पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा और पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का आज शुभारंभ किया । दोनों सेवाओं के शुरू होने से धार्मिक स्थलों तक आवागमन सुगम होगा। इन पर्यटन सेवाओं के शुरू होने से समय की भी काफी बचत होगी। देश एवं विदेश के श्रृद्धालुओं की संख्या भी बढ़ेगी. MP में 16 मार्च से फिर बदलेगा मौसम मध्यप्रदेश में अगले दो दिन तेज गर्मी रहेगी। कई शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर ही रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी हिस्से यानी भोपाल ग्वालियर इंदौर शहडोल नर्मदापुरम संभाग में कहीं-कहीं बादल छाएंगे और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक 36.6 डिग्री सेल्सियस तापमान मंडला एवं सिवनी में दर्ज हुआ है. टीकमगढ़ कलेक्टर कार्यालय में किसान ने खाया जहर टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट में बुधवार शाम एक किसान ने जहर खा लिया। किसान कलेक्टर अवधेश शर्मा के चैंबर से महज चंद कदमों की दूरी पर जमीन पर गिरकर उल्टियां करता रहा। किसान की पत्नी रोते हुए उसे अस्पताल पहुंचाने की गुहार लगाती रही लेकिन किसी अधिकारी-कर्मचारी ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया।सूचना मिलने के आधे घंटे बाद पुलिस कलेक्ट्रट पहुंची और किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर है. भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट सर्वे में नं.1 भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट लगातार दूसरी बार कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे में देश में नंबर एक पर आया है। 58 घरेलू एयरपोर्ट्स पर हुए सर्वे के दौरान राजा भोज को यह स्थान मिला है। देश में घरेलू एयरपोर्ट्स का हर 6 महीने में कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे होता है। एक कैलेंडर ईयर में राजा भोज एयरपोर्ट लगातार पहले स्थान पर रहा . इंटरनेशनल एयरपोर्ट में मध्य प्रदेश का इंदौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहले स्थान पर रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले एमपी में कैबिनेट बैठक लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले सीएम मोहन यादव कैबिनेट की बैठक गुरूवार को होने जा रही है। मंत्रालय में होने वाली इस मीटिंग में राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने पर निर्णय लिया जा सकता है। इसकी मांग प्रदेश में काफी समय से की जा रही है। प्रदेश में महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर अधिकारी-कर्मचारी सेवा संघ के समूह ने सीएम और चीफ सेकेट्ररी को ज्ञापन दिया था।