Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Mar-2024

गोपेश्वर में सीएम धामी का भव्य रोड शो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर गोपेश्वर पहुंचे। यहां उन्होंने गोपेश्वर बस स्टेशन से पुलिस मैदान तक विशाल रोड शो किया। सीएम धामी के रोड शो में अपार जन सैलाब उमड़ा। मुख्यमंत्री के गोपेश्वर पहुंचने पर जगह जगह भारी संख्या में उनके चाहने वालों की भीड़ देखने को मिली। लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए सीएम धामी का भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने रोड शो में शामिल सभी लोगों का आभार जताया। रोड शो में राज्यसभा सांसद महेन्द्र भट्ट गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल थराली विधायक भूपाल राम टम्टा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय सभागार में डेस्टिनेशन वेडिंग पर उत्तरी भारत के 75 से अधिक प्रमुख वेडिंग प्लानर्स के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित हुई। मुख्यमंत्री ने वर्चुवल रूप से जुड़े देश के प्रमुख वेडिंग प्लानर्स का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन करते हुए कहा कि आप वेडिंग के क्षेत्र में पहले से जुड़े हुए हैं तथा आप लोगों ने काफी अच्छे-अच्छे सुझाव वेडिंग डेस्टिनेशन के सम्बन्ध में दिए हैं जिन्हें जल्द ही अमल में लाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जनपद चमोली के पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित ‘‘लाभार्थी सम्मान समारोह’’ में प्रतिभाग करते हुए 229.3 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 44.13 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं 185.17 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्त्वकांक्षी योजना उन्नत भारत अभियान के तहत देश का पहला इ स्मार्ट क्लिनिक हरिद्वार के पिछड़े गावँ गैडीखाता मे शुरू किया गया प्रधानमंत्री मोदी के हर परिवार स्वस्थ परिवार के तहत यह योजना लागू की गई है ईस योजना का उद्देश्य देश के हर ग्रामीण और पिछड़े हिस्सों मे बेहतर स्वास्थ्य सेवाओ को जन जन तक पंहुचाना है फिलहाल हरिद्वार मे इ स्मार्ट क्लिनिक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है निजी क्षेत्र की लार्ड मार्क इंडस्ट्री देश भर मे इस तरह के 16 हजार गावों मे एक हजार करोड़ के निवेश से इ स्मार्ट क्लिनिक की शुरुआत करेंगी। उत्तराखंड की शीत कालीन क्रीडा स्थली औली में हाल ही की अच्छी बर्फबारी होने से पर्यटन स्थली औली बर्फ के शौकीन पर्यटकों से गुलजार हो गई है पर्यटक यहां की हंसी बर्फीली वादियों के साथ जीएमवीएन की चियर लिफ्ट का भी खूब लुत्फ उठा रहे है वहीं नन्दा देवी इंटर नेशनल स्कीइंग स्लोप पर बर्फ में फन स्कीइंग का आनंद ले रहे हैकुछ पर्यटक बर्फ आई भरे औली गोरसों बुग्याल में स्नो ट्रैकिंग का मजा लेते नजर आए है मार्च माह में पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई बढ़िया बर्फबारी का असर छेत्र के पर्यटन कारोबार पर भी पड़ा है मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला में 8 तारिक़ को हुई हत्या के मामले में आज मंगलौर कोतवाली पुलिस ने आखिरकार मुकदमा दर्ज कर ही लिया l यह मुकदमा विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया है हालांकि अभी तक कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नही आ पाया पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है फ़िलहाल पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है