मंडला जाते समय जबलपुर के सर्किट हाउस पहुंचे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नकुलनाथ चुनाव लड़ें या कमलनाथ BJP को कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि देशभर में हम 400 से ज्यादा लोकसभा सीट जीत रहे हैं। मध्यप्रदेश में सभी 29 सीट पर भाजपा का कब्जा होगा। जबलपुर के गोकलपुर में बनाये जा रहे मिनी स्टेडियम की वजह से मछुआ समिति के लोगो के सामने रोजी रोटी की समस्या आ पड़ी है। जिस जगह मिनी स्टेडियम बन रहा है वंहा पर जबलपुर का सबसे बड़ा गोंडवाना कालीन तालाब है. जिससे मछुआ समिति के तक़रीबन 70 परिवारों का भरण पोषण होता है. मिनी स्टेडियम के निर्माण के चलते चारो तरफ बाउंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा है जिस वजह से मछुआ समिति के लोगो ने मिनी स्टेडियम की जगह से उन्हें निकलने का रास्ता देने की मांग की है. जबलपुर में वन विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए रात्रि गस्त के दौरान महानद्दा स्थित एक टाल में लाखों की सागौन लकड़ी पिकअप वाहन के साथ जप्त की है। मुख्य वन परिक्षेत्र अधिकारी जबलपुर अपूर्व शर्मा ने बताया कि लकड़ी मंडला से लेकर आई गई थी जांच के दौरान किसी भी प्रकार का जवाब नहीं मिलने पर टॉल संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. जबलपुर पुलिस ने रैकी कर एक व्यवसायी से लूट करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों से लूट की राशि भी बरामद कर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। 26 फरवरी की रात 9 बजे विनोद चौबे से उनका 2 लाख 50 हजार रुपये का थैला लेकर भाग गया था. लूट की सारी वारदात विनोद चौबे के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस अनुराग चौधरी रूपेश जैन नवीन चौधरी और शाहबाज चौधरी को मामले में दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया है।