राज्य
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुधवार को दूसरी बार सागर दौरे पर हैं। वे मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र स्थित बड़तूमा में बन रहे संत रविदास मंदिर और संग्रहालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे है ।जहां खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत विधायक श्री शैलेंद्र जैन कलेक्टर श्री दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय का भूमिपूजन कर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां ज्ञान की उम्र से कोई सीमा नहीं जोड़ी गयी है और नयी शिक्षा नीति से अतीत का गौरवशाली पृष्ठ भी मजबूत हुआ है. हमें अपनी संस्कृति पर गर्व हुआ है.