Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Mar-2024

सांसद संध्या राय का वीडियो वायरल 5 साल बाद दिखी सांसद भाजपा सांसद और भिंड - दतिया लोकसभा से BJP प्रत्याशी संध्या राय को मतदाताओं के विरोध का सामना करना पड़ा है। शिवरात्रि के अवसर पर मेहगांव पहुंचीं संध्या राय पर जनता ने जमकर भड़ास निकाली . जनता ने पूछा आपने मेहगांव क्षेत्र के लिए कुछ किया हो तो बताओ 5 साल में आप कहीं भी आईं हो तो बताओ जनता भड़ास निकाल रही हैसंध्या राय को भड़ास का मौका भी नहीं मिला भाजपा प्रत्याशी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. CAA से भोपाल के 400 लोगों को फायदा नागरिक संशोधन अधिनियम के लागू होने से भोपाल के 400 से अधिक लोगों की भारत की नागरिकता मिलने की राह आसान हो जाएगी। वे अभी भोपाल में दीर्घकालिक वीजा पर रह रहे हैं उन्हें भारत में रहते हुए 7 साल पूरे नहीं हुए हैं। इस कारण वह नागरिकता पाने के पात्र नहीं थे। अब 7 की बजाय यह अवधि 5 साल हो गई है। ऐसे में वे आवेदन कर सकेंगे। नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले अधिकांश लोग सिंधी समाज के हैं। मार्च माह में भोपाल का पहली बार पारा 35° पार मध्यप्रदेश में मार्च में गर्मी तेवर दिखाने लगी है। मंगलवार को कई शहरों में तापमान ज्यादा रहा है ।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार भोपाल का इस सीजन में पहली बार दिन का तापमान 35.3 डिग्री दर्ज किया गया है । मंडला और दमोह सबसे गर्म रहे है । यहां दिन का तापमान 36.6 डिग्री रहा है । नरसिंहपुर नर्मदापुरम रतलाम और सिवनी में भी पारा 36 डिग्रीसे ज्यादा पहुंच गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सागर दौरा आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को सागरजा रहे हैं। सागर में वे राजकीय विश्वविद्यालय का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री मकरोनिया के बड़तूमा में बन रहे संत रविदास मंदिर के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से सागर में मकरोनिया के बड़तूमा में बन रहे संत रविदास मंदिर और संग्रहालय के पास बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। बडवानी में आदिवासी युवक को चौराहे पर पीटा बडवानी में एक आदिवासी युवक के साथ बीच चौराहे पर मारपीट का मामला सामने आया है। इसमें एक गैर आदिवासी युवक एक आदिवासी युवक को मार रहा और गाली दे रहा है. बीच-बचाव करती पत्नी को भी युवक धक्का देता हुआ वीडियो में दिख रहा है. डियो वायरल होते ही पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया है। आदिवासी संगठनों ने दोषी युवक पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।